धमतरी, 07 जुलाई | धमतरी जिले में बीती रात से जारी मूसलधार बारिश ने पूरे जिले को भीगा दिया है। सोमवार की सुबह भी आसमान बादलों से घिरा रहा और लगातार बारिश होती रही, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आज पूरा दिन वर्षा से सराबोर रहेगा।
मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है और धमतरी भी इससे अछूता नहीं रहेगा। विभाग के अनुसार, जिले में अगले तीन दिनों तक रुक-रुक कर तेज बारिश होती रहेगी
स्कूलों में छुट्टी, पालकों को भेजा गया संदेश
बारिश के चलते धमतरी मॉडल इंग्लिश स्कूल समेत कई निजी स्कूलों ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र नर्सरी से कक्षा 2 तक के लिए एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा पालकों को फोन मैसेज के जरिए सूचना दी गई ताकि बच्चों को आने-जाने में परेशानी न हो।
बांधों में पानी की आवक तेज
इधर, जिले के प्रमुख गंगरेल, सोंढूर और मुरूमसिल्ली बांधों के कैचमेंट क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जिससे इन जलाशयों में पानी की आवक शुरू हो गई है। जल संसाधन विभाग लगातार जलस्तर की निगरानी कर रहा है। हालांकि, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।
आम जनजीवन पर असर
बारिश के कारण कई इलाकों में कीचड़ और जलभराव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों की जुताई और बुवाई में तेजी आई है, लेकिन लगातार बारिश से फसल को नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है।