रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए तीन रिश्वतखोर अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई ने तहसील और राजस्व विभागों में हड़कंप मचा दिया है।
दुर्ग में तहसील कार्यालय बोरी का एक बाबू तो रायपुर में पटवारी और उसके कोटवार सहयोगी को ACB ने ट्रैप कर गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है।