UP में नमो भारत का नया डिपो, दिल्ली का सफर होगा आसान, विकास को मिलेगी गति…

Share

मेरठ के मोदीपुरम स्थित चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय कैंपस के पास नमो भारत का दूसरा डिपो तेजी से आकार ले रहा है. यहां दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर की जरूरतों को देखते हुए यह डिपो विकसित किया जा रहा है, जो निकट भविष्य में ट्रेनों के संचालन व रखरखाव का अहम केंद्र बनेगा. वर्तमान में दुहाई (गाजियाबाद) में स्थित डिपो से ही ट्रेनों का संचालन हो रहा है, लेकिन पूरे कॉरिडोर पर संचालन शुरू होने के बाद एक अतिरिक्त डिपो की आवश्यकता महसूस की जा रही थी.

मेट्रो स्टेशन का निर्माण भी अंतिम चरण में

डिपो के साथ ही यहां मेरठ मेट्रो स्टेशन का निर्माण भी जारी है, जो अपने पूर्ण स्वरूप में आ चुका है. छत का कार्य तीव्र गति से चल रहा है और दो एंट्री-एग्जिट प्वाइंट के साथ यह एट-ग्रेड स्टेशन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. कृषि विश्वविद्यालय की ओर से स्टेशन तक पहुंचने के लिए एक फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी किया जा रहा है.

डिपो में ट्रेन संचालन केंद्र (डीसीसी) की स्थापना की जा रही है, जहां से ट्रेनों की आवाजाही, नियंत्रण और प्रबंधन किया जाएगा. यहीं पर ट्रेन वर्कशॉप भी बनाई जा रही है, जहां नमो भारत और मेरठ मेट्रो की ट्रेनों का नियमित रखरखाव होगा. डिपो परिसर में स्टैबलिंग लाइनें भी बिछाई जा रही हैं, जहां कुल 34 ट्रेनें खड़ी की जा सकेंगी.

ट्रेन टेस्टिंग के लिए होगा 1.2 किमी लंबा ट्रैक

डिपो में 1.2 किलोमीटर लंबा टेस्ट ट्रैक तैयार किया जा रहा, जहां ट्रेनों की स्टैटिक और डायनामिक दोनों तरह की टेस्टिंग होगी. इसके अलावा 4 निरीक्षण बे-लाइन (IBL) और 4 वर्कशॉप लाइनें बनाई जाएंगी, जिनका उपयोग तकनीकी जांच व मरम्मत कार्यों के लिए किया जाएगा. IBL लाइनें ट्रेनों की जांच के लिए तो स्टैबलिंग लाइनें खड़ी करने के लिए और वर्कशॉप लाइनें मरम्मत कार्यों के लिए प्रयोग में लाई जाएंगी.

 

 

डिपो में ऑटोकोच वॉशिंग प्लांट भी लगाया जाएगा, जैसा कि फिलहाल दुहाई डिपो में है। इसके अलावा एक हैवी-क्लीनिंग शेड लाइन बनाई जा रही है, जहां नियमित अंतराल पर ट्रेनों की गहन सफाई की जाएगी. सफाई से संबंधित सभी मशीनरी व उपकरण पूरी तरह स्वदेश निर्मित होंगे, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम होगा.

स्थानीय लोगों को मिलेगी बड़ी सहूलियत

मेरठ मेट्रो का संचालन भी नमो भारत के बुनियादी ढांचे पर किया जाएगा, जो देश में अपनी तरह की पहली पहल है. मेरठ में कुल 13 मेट्रो स्टेशन बन रहे हैं, जिनमें से कुछ स्टेशन जैसे मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम ऐसे होंगे जहां यात्रियों को मेट्रो के साथ-साथ नमो भारत ट्रेन की सुविधा भी मिलेगी.

इस डिपो और मेट्रो स्टेशन के निर्माण से मोदीपुरम सहित पावली खास, दौराला, सकौती और पावरसा गांव के निवासियों को विशेष लाभ होगा. यहां से दिल्ली तक का सफर तेज, सुरक्षित और सुलभ हो जाएगा, जिससे इन क्षेत्रों के विकास को भी नई गति मिलेगी.

 

 

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

  • All Post
  • एजुकेशन
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में