धमतरी/ 03 जुलाई प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत धमतरी जिले में हर घर को सौर ऊर्जा से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। इसी क्रम में आज कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने शहर के घड़ी चौक स्थित आशा जैन के निवास पर स्थापित 3 केवी क्षमता वाले सोलर प्लांट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्लांट की स्थापना लागत, सरकारी सब्सिडी, मेंटेनेंस, तथा बिजली बिल में आए बदलाव की जानकारी प्राप्त की।
आशा जैन ने बताया कि अप्रैल 2025 में उन्होंने अपने घर पर यह प्लांट लगवाया, जिसके बाद से उनका बिजली बिल पूरी तरह शून्य हो गया है। इतना ही नहीं, अतिरिक्त बिजली का उत्पादन भी हो रहा है, जिससे भविष्य में और भी लाभ मिलने की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि (सब्सिडी) समय पर प्राप्त हो चुकी है।
इस अवसर पर कलेक्टर मिश्रा ने योजना को “जनहित में क्रांतिकारी पहल” बताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले की प्रमुख कॉलोनियों की पहचान करें और वहां पर सोलर प्लांट स्थापित करवाने हेतु लक्ष्य तय करें।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि –
“प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इससे न केवल बिजली बिल में राहत मिलेगी, बल्कि हम ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेंगे।“
📌 मुख्य बिंदु:
-
3 KW सोलर प्लांट से बिजली बिल शून्य
-
सरकार की सब्सिडी से आर्थिक राहत
-
जिले में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की पहल
-
आमजन से योजना से जुड़ने की अपील