आज के समय में किसी भी नौकरी में प्रमोशन मिलना आसान नहीं है. ऐसे में लिंक्डइन में काम कर चुकीं जेड बोनाकोल्टा की कहानी लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन गई हैं. जेड बोनाकोल्टा, लिंक्डइन में काम कर चुकी हैं और उन्हें 6 साल में 5 प्रमोशन मिले हैं. उन्होंने अपना करियर एक जूनियर लेवल से शुरू किया और फिर गूगल में सीनियर पोजिशन तक पहुंच गईं.
जेड बोनाकोल्टा, मियामी में रहती हैं और लिंक्डइन की थॉट लीडर्स कम्युनिटी आर्किमिडीज की को-फाउंडर भी हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे सही सोच, मेहनत और स्ट्रेटजी से उन्होंने अपने करियर में इतनी तेज ग्रोथ की. चलिए जानते हैं कि LinkedIn में काम करने वाली जेड ने सक्सेस का असली फॉर्मूला क्या बताया.
करियर में जल्दी ग्रोथ के लिए जेड की स्ट्रेटजी
जेड बोनाकोल्टा ने लिंक्डइन और फिर गूगल जैसी बड़ी कंपनियों में 6 साल से ज्यादा काम किया है. जेड का कहना है कि प्रमोशन आपको तब मिलता है जब आप दिखा दें कि आप अगली जिम्मेदारियों के लायक हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप प्रोएक्टिव रहें, सोच-समझकर काम करें और अपने काम में ईमानदार हों. इस दौरान उन्होंने ये भी सीखा कि प्रमोशन सिर्फ चाहने या उसका इंतजार करने से नहीं मिलता है.
उनका मानना है कि अगर आप करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको कुछ खास बातों पर काम करना होगा जैसे प्रोएक्टिव रहें, सोच-समझकर काम करें यानी डेलीब्रेट बनें, रियल रहें और ऑथेंटिक बनें. इसके साथ ही जेड कहती हैं कि प्रमोशन सिर्फ लकी लोगों के लिए नहीं होता, बल्कि उनके लिए होता है जो मेहनत से खुद को उसके लिए तैयार करते हैं.
जल्दी प्रमोशन के लिए जेड के 4 टिप्स
1. खुद आगे बढ़ें और जिम्मेदारी लें : जेड ने बताया कि उन्होंने किसी मौके का इंतजार नहीं किया और जब कोई काम मिला, तो उन्होंने खुद उसे बड़े लेवल पर संभाला. जैसे सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के सामने प्रेजेंटेशन देना.
2. रिजल्ट को सही लोगों के सामने लाएं : जेड ने ऐसे लोगों के सामने अपने काम के रिजल्ट रखे, जो डिसीजन मेकर्स हैं. इससे उन्हें सीधा क्रेडिट मिला और लोगों को ये जानकर हैरानी हुई कि वह सिर्फ एक एसोसिएट थीं.
3. वही काम चुनें जिसमें आपको इंटरेस्ट हो : जेड कहती हैं कि सिर्फ प्रमोशन पाने के लिए कोई भी काम मत लीजिए. वही एक्स्ट्रा काम करें जो आपको अच्छा लगे और आपका इंटरेस्ट हो, नहीं तो बर्नआउट हो सकता है.
4. पहले अपनी मौजूदा जिम्मेदारी निभाएं : जेड ने यह भी बताया कि नई चीजों को शुरू करने से पहले यह जरूरी है कि आप अपने प्रजेंट काम में एक्सपर्ट बनें. बिना उस पर ध्यान दिए नया काम लेना उल्टा असर डाल सकता है.
https://youtube.com/shorts/gyUrA4IKXjA?si=CYGJTQHg06ZXxx-U