धमतरी/ 03 जुलाई छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाने की दिशा में धमतरी जिले में अहम पहल की गई है। जिले की 58 महिला सदस्यों को सेंट्रिंग प्लेट व्यवसाय हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की गई है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं।
महिलाओं को विभिन्न स्त्रोतों से आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ, जिसमें:
-
रिवाल्विंग फंड (RF): ₹15,000 प्रति समूह
-
कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड (CIF): ₹60,000 प्रति समूह
-
बैंक ऋण: ₹3 लाख तक
इन महिला समूहों द्वारा कुल 59,300 वर्गफीट सेंट्रिंग प्लेट की खरीदी की गई है, जिसे वे 20-25 रुपये प्रति वर्गफीट की दर से किराये पर देकर आमदनी अर्जित कर रही हैं। ये प्लेटें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और अन्य शासकीय निर्माण कार्यों में प्रमुखता से उपयोग हो रही हैं।
विकासखंडवार लाभार्थी महिलाएं:
-
धमतरी: 27
-
कुरुद: 15
-
मगरलोड: 7
-
नगरी: 9
महिलाएं न सिर्फ स्वरोजगार स्थापित कर रही हैं, बल्कि ऋण की समय पर अदायगी, बचत, और परिवार की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करते हुए समाज में सम्मान और आत्मविश्वास भी प्राप्त कर रही हैं।
सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने कहा, “बिहान योजना से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रही हैं। यह सिर्फ आर्थिक परिवर्तन नहीं, सामाजिक बदलाव का भी माध्यम है।”