राजसमंद में पत्नी बनी कातिल, प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट…

Share

राजस्थान के राजसमंद जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक पत्नी ने पति से छुटकारा पाने और प्रेमी के साथ रहने की सनक में प्रेमी और उसके 2स्तों के हाथों अपने ही सुहाग का कत्ल करा दिया. कत्ल की साजिश में वह पूरी तरह शामिल रही.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के साथ ही कत्ल की वारदात में शामिल 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. कत्ल की यह  वारदात राजसमंद जिले के कांकरौली थाना क्षेत्र में 24 जून को हुई थी. पुलिस को यहां शेर सिंह नाम के एक शख्स की लाश मिली थी. पहली नजर में ही यह लग रहा था कि किसी ने शेर सिंह का कत्ल किया है.

शेर सिंह को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया

पुलिस ने बड़ी संख्या में CCTV फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया तो सामने आया कि कार सवार 3 लोगों ने 35 साल के शेर सिंह की बाइक को पहले टक्कर मारी. जैसे ही वह बाइक से गिरा, कार सवार लोगों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. शेर सिंह को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया.

पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर 2 दिन पहले शौकीन कुमार और दुर्गा प्रसाद मेघवाल नाम के 2 लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि हत्या की सनसनीखेज वारदात में वह अपने दोस्त राम सिंह राणावत के कहने पर शामिल हुए थे. राम सिंह हत्या की इस वारदात में न सिर्फ शामिल था, बल्कि वहीं मुख्य अभियुक्त भी है.

फिल्मी अंदाज में गिरफ्तारी की गई

राम सिंह राणावत को पकड़ने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था और एक से दूसरे शहर चला जा रहा था. उसने जियो कंपनी का एक नया सिम कार्ड भी लिया था. पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन माउंट आबू में मिली तो वहां टीमें भेजी गईं और फिल्मी अंदाज में उसकी गिरफ्तारी की गई.

राम सिंह राणावत ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि इस वारदात में मृतक शेर सिंह की पत्नी प्रमोद कंवर भी शामिल थी. प्रमोद ने ही पति से छुटकारा पाने और उसके साथ रहने के लिए पूरी योजना तैयार की थी. वह पति शेर सिंह के एक-एक मूवमेंट की जानकारी आरोपियों को दे रही थी.

 

 

पत्नी ने ही जबरदस्ती पति को घर से बाहर भेजा

पत्नी प्रमोद कंवर ने एक दिन पहले भी पति शेर सिंह को मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी. हालांकि 23 जून को शेर सिंह तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से घर से बाहर ही नहीं निकला. अगले दिन 24 जून को भी पत्नी प्रमोद ने ही जबरदस्ती पति शेर सिंह को घर से बाहर भेजा था.

राजसमंद पुलिस ने इस मामले में पत्नी प्रमोद कंवर और उसके प्रेमी राम सिंह राणावत के साथ ही वारदात में शामिल 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पत्नी प्रमोद कंवर के राम सिंह से अवैध संबंध थे. 2नों साथ रहना चाहते थे, लेकिन पति शेर सिंह उनके प्रेम संबंधों में आड़े आ रहा था.

चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया

उन्हें लगा था कि पुलिस यह मान लेगी कि पति शेर सिंह की मौत सड़क हादसे में किसी वाहन की टक्कर लगने से हुई है. इसके बाद वह 2नों आराम से साथ रह सकेंगे. फिलहाल चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

 

 

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

  • All Post
  • एजुकेशन
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में