राजस्थान के राजसमंद जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक पत्नी ने पति से छुटकारा पाने और प्रेमी के साथ रहने की सनक में प्रेमी और उसके 2स्तों के हाथों अपने ही सुहाग का कत्ल करा दिया. कत्ल की साजिश में वह पूरी तरह शामिल रही.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के साथ ही कत्ल की वारदात में शामिल 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. कत्ल की यह वारदात राजसमंद जिले के कांकरौली थाना क्षेत्र में 24 जून को हुई थी. पुलिस को यहां शेर सिंह नाम के एक शख्स की लाश मिली थी. पहली नजर में ही यह लग रहा था कि किसी ने शेर सिंह का कत्ल किया है.
पुलिस ने बड़ी संख्या में CCTV फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया तो सामने आया कि कार सवार 3 लोगों ने 35 साल के शेर सिंह की बाइक को पहले टक्कर मारी. जैसे ही वह बाइक से गिरा, कार सवार लोगों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. शेर सिंह को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया.
पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर 2 दिन पहले शौकीन कुमार और दुर्गा प्रसाद मेघवाल नाम के 2 लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि हत्या की सनसनीखेज वारदात में वह अपने दोस्त राम सिंह राणावत के कहने पर शामिल हुए थे. राम सिंह हत्या की इस वारदात में न सिर्फ शामिल था, बल्कि वहीं मुख्य अभियुक्त भी है.
फिल्मी अंदाज में गिरफ्तारी की गई
राम सिंह राणावत को पकड़ने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था और एक से दूसरे शहर चला जा रहा था. उसने जियो कंपनी का एक नया सिम कार्ड भी लिया था. पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन माउंट आबू में मिली तो वहां टीमें भेजी गईं और फिल्मी अंदाज में उसकी गिरफ्तारी की गई.
राम सिंह राणावत ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि इस वारदात में मृतक शेर सिंह की पत्नी प्रमोद कंवर भी शामिल थी. प्रमोद ने ही पति से छुटकारा पाने और उसके साथ रहने के लिए पूरी योजना तैयार की थी. वह पति शेर सिंह के एक-एक मूवमेंट की जानकारी आरोपियों को दे रही थी.
पत्नी ने ही जबरदस्ती पति को घर से बाहर भेजा
पत्नी प्रमोद कंवर ने एक दिन पहले भी पति शेर सिंह को मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी. हालांकि 23 जून को शेर सिंह तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से घर से बाहर ही नहीं निकला. अगले दिन 24 जून को भी पत्नी प्रमोद ने ही जबरदस्ती पति शेर सिंह को घर से बाहर भेजा था.
राजसमंद पुलिस ने इस मामले में पत्नी प्रमोद कंवर और उसके प्रेमी राम सिंह राणावत के साथ ही वारदात में शामिल 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पत्नी प्रमोद कंवर के राम सिंह से अवैध संबंध थे. 2नों साथ रहना चाहते थे, लेकिन पति शेर सिंह उनके प्रेम संबंधों में आड़े आ रहा था.
चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया
उन्हें लगा था कि पुलिस यह मान लेगी कि पति शेर सिंह की मौत सड़क हादसे में किसी वाहन की टक्कर लगने से हुई है. इसके बाद वह 2नों आराम से साथ रह सकेंगे. फिलहाल चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.