बिहार के औरंगाबाद में हुई एक हत्या से राजा रघुवंशी मर्डर केस की याद ताजा हो गई है. दरअसल 24 जून की रात नबीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप मोड़ के पास प्रियांशु (उम्र करीब 25 साल) उर्फ छोटू की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के पीछे के कारण का बीते बुधवार (02 जुलाई) को पुलिस ने खुलासा कर दिया. साथ ही हत्या की मास्टरमाइंड छोटू की पत्नी गूंजा सिंह (उम्र करीब 20-21 साल) समेत 3 आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
औरंगाबाद के एसपी अंबरीष राहुल ने कहा कि मृतक छोटू की पत्नी गूंजा का अनैतिक संबंध उसके सगे फूफा जीवन सिंह के साथ था. गूंजा की शादी हो जाने के बाद प्रियांशु दोनों के बीच बाधक बनने लगा. यही कारण है कि प्रेमी फूफा जीवन के साथ मिलकर गूंजा ने अपने पति की हत्या कराने का फैसला कर लिया.
बताया गया कि जीवन ने भाड़े के शूटर को हायर किया और शादी के करीब 45 दिन बाद 24 जून की रात प्रियांशु जब बाइक से अपने गांव बड़वान लौट रहा था तो रास्ते में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. एसपी ने कहा कि घटना के बाद जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. टीम ने सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पत्नी गूंजा सिंह और दो अन्य आरोपित जयशंकर और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में गूंजा ने इस खूनी साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार भी कर ली है. एसपी ने कहा कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.