DHAMTARI/ राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम, कोटा में आयोजित 21वीं सीनियर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 दिनांक 28 एवं 29 जून को सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में स्वतंत्रता सेनानी गौरव ग्राम – मेघा तह.मगरलोड जिला धमतरी निवासी रामकरण निषाद पिता श्री गणेशराम निषाद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर धमतरी जिला सहित ग्राम मेघा और अपने परिवार का नाम गौरवान्वित किया है।
रामकरण की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर ग्राम मेघा के वरिष्ठ नागरिकों एवं खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य और राष्ट्रीय स्तर पर सफलता की कामना की। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने रामकरण की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।