धमतरी, 1 जुलाई 2025: धमतरी जिले में तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से बाइक चलाना एक युवक को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर धमतरी पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए युवक के विरुद्ध BNSS और मोटर यान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर प्रतिबंधात्मक व चलानी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में आरोपी युवक बिना हेलमेट, बिना वाहन पंजीयन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस के मनीष ट्रेवल्स की एक बस को बार-बार ओवरटेक करता हुआ नजर आया, जिससे यात्रियों में दहशत और असुविधा की स्थिति उत्पन्न हुई। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैलने के बाद पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस जांच के बाद आरोपी की पहचान साहिब बेग पिता रसीद बेग उम्र 19 वर्ष निवासी जालमपुर, थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी (छत्तीसगढ़) के रूप में की गई। आरोपी ने यातायात नियमों की गंभीर अवहेलना की थी, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस न होना, बिना हेलमेट गाड़ी चलाना, गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं होना और लापरवाहीपूर्ण वाहन संचालन शामिल है।
✒️ कानूनी कार्यवाही का विवरण:
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) के तहत:
धारा 170 – भय एवं असुविधा फैलाना
धारा 126 – लोक सुरक्षा हेतु रोकथाम
धारा 135(3) – आदेशों का उल्लंघन
मोटर यान अधिनियम के तहत:
धारा 3/181 – बिना ड्राइविंग लाइसेंस
धारा 184 – खतरनाक वाहन संचालन
धारा 194(घ) – बिना हेलमेट
धारा 50(2)/177 – बिना रजिस्ट्रेशन नंबर
इन सभी धाराओं के अंतर्गत आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गई है।
धमतरी पुलिस की अपील
धमतरी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे वाहन चलाते समय लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हेलमेट जैसे सभी जरूरी दस्तावेजों और सुरक्षा उपकरणों का पालन करें। लापरवाही या स्टंटबाजी जैसी हरकतों पर भविष्य में भी सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।