लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज और हैरी ब्रूक आपस में भिड़ गए. सिराज ने गुस्से में कुछ कहा, उन्हें घूरा और आंख दिखाई तो ब्रूक भी खुद को रोक नहीं पाए. ब्रूक ने भी हाथों से कुछ ऐसा इशारा जो वायरल हो गया.
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया में अधिकतर वो प्लेयर्स शामिल हैं, जिनके पास टेस्ट क्रिकेट का बहुत अनुभव नहीं है. ऐसे में उन्हें कमजोर माना जा रहा था लेकिन जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों ने खेला है, सभी उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. पहली पारी में भारत ने 471 रन बनाए, कप्तान गिल समेत यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने शतक जड़े. इंग्लैंड की पहली पारी में ओली पोप ने शतक ठोका और हैरी ब्रूक ने 99 रनों की कमाल पारी खेली. इस दौरान उनकी मोहम्मद सिराज से बहस हो गई.
मोहम्मद सिराज और हैरी ब्रूक के बीच बहस
दरअसल हैरी ब्रूक को शून्य पर ही जीवनदान मिला था, जब जसप्रीत बुमराह ने उन्हें नो बॉल पर आउट किया था. तीसरे दिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की, हालांकि इस दिन भी उनके 2 कैच छूटे. इस बीच मोहम्मद सिराज लगातार उनसे कुछ बोल रहे थे, उनकी लय को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. इसमें वह सफल भी हुए, सिराज की बातें सुनकर ब्रूक गुस्सा भी हुए और हाथों से इशारा करके उन्हें दूर जाने के लिए, गेंदबाजी करने के लिए कहा.
इसे देखकर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सिराज अपने काम में सफल हो गए, अगर बल्लेबाज इन बातों पर प्रतिक्रिया कर रहा है तो समझो कि गेंदबाज की रणनिति सफल रही और बल्लेबाज गुस्सा हो रहा है.