जिला साहू समाज धमतरी की बैठक अवनेन्द्र साहू के अध्यक्षता में बांसपारा धमतरी में आयोजित की गई ।
जिसमें जिला, तहसील एवं परिक्षेत्र के पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सामाजिक निर्वाचन संबंधी गहन चिंतन किये साथ ही कश्मीर के पहलगाम में पर्यटको पर हुए आतंकी हमले की कठोर निंदा की गई। हमले में शामिल आतंकवादियों संहित आतंकवाद के जड़ को अतिशीघ्र समाप्त कर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग करते हुए मारे गए पर्यटकों को मौन श्रद्धांजलि दी गई ।