इतवारी बाजार में ट्रांसफार्मर के पास रस्सी बांधते वक्त हुआ था हादसा
धमतरी/ इतवारी बाजार में निगम कार्यालय के सामने कपड़ा दुकान लगाने के लिए रस्सी बांध रहा व्यापारी ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया था। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के बाद रायपुर रिफर किया गया था। व्यापारी गोपीचंद देवांगन का इलाज के दौरान 26 अप्रैल की रात मोत हो गई।
ज्ञात हो कि 20 अप्रैल की सुबह जालमपुर निवासी गोपी देवांगन निगम के सामने कपड़े की दुकान के लिए ट्रांसफार्मर में रस्सी बांध रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया। निगम कर्मचारी रघुवीर ठाकुर ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी। शिवा प्रधान ने जिला अस्पताल पहुंचाया। स्थिति गंभीर होने पर रायपुर शिफ्ट किया गया था जहां पर इलाज के दौरान 26 अप्रैल शनिवार की रात बजे मौत हो गई। रविवार को धमतरी में अंतिम संस्कार किया गया।