क्या अक्षय तृतीया के बाद कम हो जाएंगी सोने की कीमतें? एक्सपर्ट्स ने कही ये बात…

Share

भारत में सोने की कीमत में कमी आने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है. देश में बीते 22 अप्रैल को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1 लाख के आंकड़े को भी पार कर गई है. आज अक्षय तृतीया भी है और इस मौके पर सोना या चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. पिछले दो सालों में सोने पर मिले शानदार रिटर्न की वजह से भी लोगों में इसकी खरीद को लेकर उत्साह बना हुआ है.

बीते 2 सालों में सोने ने दिया शानदार रिटर्न

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आजकल हल्के डिजाइन के गहनों और जड़ाऊ आभूषणों के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है. जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल ऑफ इंडिया (जीजेसी) के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि पिछले दो सालों में सोने ने 20-25 परसेंट तक का रिटर्न दिया है इसलिए सोने पर लोगों का भरोसा भी बढ़ा है.

उन्होंने आगे कहा, ”पिछले साल अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि 2023 में इसकी कीमत 58,000 रुपये थी. 20-25 परसेंट के एनुअल ग्रोथ के साथ सोना खरीदारों को आकर्षित कर रही है. सोने में इसी तेजी के कारण लोग इसमें ज्यादा से ज्यादा निवेश कर रहे हैं.”

 

 

अक्षय तृतीया, ऊपर से शादियों का भी सीजन

उन्होंने कहा कि भारत ने 2024 में 802 टन सोना आयात किया, जो 2023 में 741 टन से अधिक है, जो बढ़ती कीमतों के बावजूद मांग में लगातार मजबूत वृद्धि को दर्शाता है. ज्वैलर्स भी आगे आने वाले बिजी सीजन को लेकर तैयार हैं. पीएनजी ज्वैलर्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ गाडगिल ने कहा कि अक्षय तृतीया के साथ-साथ शादियों के सीजन की वजह से मांग बढ़ी है. इस दौरान दुकानों में सोने की खरीदारी या डिलीवरी लेने वाले ग्राहकों की भीड़ बढ़ेगी. सोने की बढ़ती कीमतों के साथ लोगों में स्टड्ड ज्वेलरी के प्रति दिलचस्पी बढ़ी है. इसके अलावा, दुल्हन के गहने खरीदने के लिए लोग पुराने गहनों के बदले नए खरीद रहे हैं.

गिर सकती है सोने की कीमतें

कमोडिटी एनालिस्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतों में अभी बढ़ोतरी जारी है, लेकिन आने वाले महीनों में इसकी कीमतें कम हो सकती हैं. केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा, पिछले साल अक्षय तृतीया के बाद से सोने ने 32 परसेंट का शानदार रिटर्न दिया है. हालांकि, आने वाले सालों के लिए यह सलाह दी जाती है कि सोना इंवेस्टमेंट के नजरिए से नहीं बल्कि शादी-ब्याह जैसे औपचारिक उद्देश्यों के लिए ही खरीदें क्योंकि महंगाई के मुकाबले रिटर्न 6-7 परसेंट के बीच बने रहने की उम्मीद है. नतीजतन, सोंने की कीमतों में 86,000-87,000 रुपये के लेवल तक की गिरावट होने की उम्मीद है.

 

Share Article:

एक नजर

विज्ञापन

Johar Saga

सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

ताजा खबरे

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

हमारे बारे में

“JOHAR SAGA: सटीक, विश्वसनीय और तेज पत्रकारिता का नया आयाम”

“सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

रियल-टाइम एनालिसिस और विस्तृत कवरेज के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप हर खबर में सबसे आगे रहें। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच तैयार करना है जो सच को उजागर करे और आपकी आवाज को समाज के हर कोने तक पहुंचाए।

JOHAR SAGA पत्रकारिता के इस नए युग में आपकी भरोसेमंद आवाज बनने का वादा करता है।”

नवीनतम समाचार

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स

Follow Me & LIVE Tv

© 2021-25 Created with JOHAR SAGA NEWS