छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है. कांग्रेस मंगलवार (22 जुलाई) को प्रदेशभर में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चक्काजाम करेगी.
इस प्रदर्शन के तहत केवल मालवाहक वाहनों को रोका जाएगा, जबकि यात्री वाहन इस आंदोलन से प्रभावित नहीं होंगे. ये चक्काजाम छत्तीसगढ़ के सभी नेशनल और स्टेट हाइवे पर करने की तैयारी है.
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में मैग्नेटो मॉल के पास हाइवे, रायपुर में, नारायण कुर्रे व पप्पू बंजारे के नेतृत्व विधानसभा रोड, सकरी में, सांसद छाया वर्मा व अनीता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में दिलबाग ढाबा के पास, साकरा में, प्रोटेस्ट होगा.
इसी तरह जिला पंचायत सदस्य यशवंत साहू के नेृत्व मे मोहन ढाबा के पास, अभनपुर में, पूर्व विधायक शिवकुमार डहरीया के नेतृत्व में रसनी के पास, आरंग में, कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी के नेतृत्व में दीनदयाल उपाध्याय चौक, तिल्दा में,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में आजाद चौक के पास, बुडेरा (खरोरा) में प्रदर्शन होगा.
सिर्फ मालवाहक वाहनों को रोकेंगे
इस आंदोलन के दौरान प्रदेशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों और प्रमुख मार्गों पर ट्रकों, मालवाहक व भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोकी जाएगी. काँग्रेस ने स्पष्ट किया है कि यह नाकेबंदी शांतिपूर्ण होगी और सवारी वाहनों जैसे कार, जीप और बस आदि को नहीं रोका जाएगा.
क्या है आंदोलन का मकसद?
बता दें कि 18 जुलाई को पूर्व सी एम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए कांग्रेस ने यह विरोध प्रदर्शन तय किया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.
कोर्ट में पेश होंगे चैतन्य बघेल
वहीं मंगलवार (22 जुलाई) मंगलवार को ही चैतन्य बघेल की ED को मिली 5 दिनों की रिमांड भी खत्म हो रही है. माना जा रहा है कि ईडी दोपहर तीन बजे के बाद चैतन्य को विशेष कोर्ट में पेश कर रिमांड बढाने की अर्जी दी सकती है.