कोरबा/ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसपी कार्यालय के सामने मौजूद होटल ‘टॉप एन टाउन’ में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, सक्ती जिले से आए चार डॉक्टरों में से दो महिला डॉक्टर होटल के अलग-अलग कमरों में ठहरे थे। रात करीब 2 बजे होटल में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत राजा खड़िया खिड़की के रास्ते एक महिला डॉक्टर के कमरे में जबरन घुसा। उसने चाकू दिखाकर महिला डॉक्टर के साथ रेप की कोशिश की।
[दोपहर 1:10 बजे, 18/7/2025] Dukan Number: महिला डॉक्टर ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इससे घबरा कर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना तत्काल सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और आरोपी की पहचान राजा खड़िया के रूप में हुई। फिलहाल एक युवक को पुलिस हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।