जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोरों अधिकारियों और कर्मचारियों पर ACB का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को जांजगीर में एसीबी ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जमीन बटांकन के नाम के लिए प्रार्थी सतेन्द्र कुमार राठौर से से घुस मांगी थी। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत ACB से की। जिसके बाद एसीबी ने पैसा लेते हुए रंगे हाथ पटवारी को पकड़ लिया। आरोपी पटवारी का नाम बालमुकुंद राठौर है और ग्राम हल्का न.19 धाराशिव पुटपुरा में पदस्थ है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सत्येंद्र कुमार राठौर ने अपना और अपनी बहनों का जमीन बटांकन के बाद राजस्व रिकॉर्ड में दुरुस्तीकरण के लिए आवेदन दिया हुआ था। जिसके लिए पटवारी जमीन बटांकन का रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के लिए पटवारी बालमुकुंद राठौर ने बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
प्रार्थी पैसे नहीं देना चाहता था। इसलिए उसने इसकी शिकायत बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में कर दी। एंटी करप्शन शिकायत का सत्यापन करवाया। शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप का आयोजन किया गया और प्रार्थी को कैमिकल रंग लगे नोट देकर पटवारी को देने भेजा गया। पटवारी ने जैसे ही रकम ली। आसपास तैनात टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। एसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का विस्तृत खुलासा एसीबी करेगी।