बेमेतरा जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात उपद्रवियों ने बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत के वाहन पर हमला कर दिया. नवागढ़ के पास आरंग विधायक एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे. हमले के दौरान हुई पत्थरबाजी में उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया और उन्हें हाथ में मामूली चोट आई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह सतनामी समाज के सामाजिक कार्यक्रम के विस्तार को लेकर आयोजित एक बैठक में भाग लेने नवागढ़ गए थे. यह बैठक सतनाम सेना द्वारा आयोजित की गई थी. उन्होंने कहा, “हम नवागढ़ से लौट रहे थे, तभी गांव के पास हमारी गाड़ी पर कुछ आकर लगा. वह शायद पत्थर जैसा कुछ था, लेकिन मैं स्पष्ट रूप से नहीं कह सकता कि वह क्या था.”
शीशा टूटा, हाथ में आई गहरी चोट
विधायक ने आगे बताया कि हमला होते ही उनकी गाड़ी लगभग 50 से 100 मीटर आगे जाकर रुकी. उन्होंने महसूस किया कि खिड़की के कांच में दरारें आ चुकी थीं और कपड़े में कांच के बारीक टुकड़े फंसे हुए थे. उन्होंने कहा, “जब मैंने उसे छुआ तो खून निकल आया और मेरा पूरा हाथ खून से भर गया. काफी दर्द भी हुआ.”
गुरु खुशवंत ने बताया कि गाड़ी की गति उस समय लगभग 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा थी. इस कारण शीशा पूरी तरह नहीं टूटा लेकिन उस पर गहरी दरारें आ गईं. उन्होंने आशंका जताई कि अगर गाड़ी की रफ्तार और अधिक होती या झटका और तेज होती, तो बड़ा नुकसान हो सकता था.
पुलिस जांच में जुटी, अभी कोई गिरफ्तारी नहीं
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और हमले की जांच शुरू कर दी गई है. क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.