कमार समुदाय के लिए सामुदायिक भवन, देवगुड़ी निर्माण और प्रशिक्षण केंद्र की घोषणा
धमतरी/ 12 जुलाई प्रदेश के कृषि एवं आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री राम विचार नेताम ने शनिवार को धमतरी जिले के नगरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम मसानडबरा का दौरा कर छत्तीसगढ़ की पहली जनमन आवास कॉलोनी का निरीक्षण किया। यह कॉलोनी विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समुदाय के लिए बनाई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान मंत्री नेताम ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर शासन की योजनाओं के लाभों और क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कमार जनजाति के परिवारों को आजीविका उन्नयन गतिविधियों से जोड़ा जाए, जिससे वे सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
मंत्री नेताम ने मौके पर ही कमार सामुदायिक भवन, देवगुड़ी निर्माण और प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई जनमन आवास योजना विशेष पिछड़ी जनजातियों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मसानडबरा में हो रही इस पहल को जनजातीय सशक्तिकरण की दिशा में छत्तीसगढ़ में एक मॉडल के रूप में देखा जा रहा है।