रायपुर— नारायणा हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड (NHIL) ने छत्तीसगढ़ में अपनी नई अग्रणी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘नारायणा अदिति’ की शुरुआत की है। यह योजना केवल 29 रुपये प्रतिदिन की शुरुआती कीमत पर 1 करोड़ रुपये तक का स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करती है, जिससे यह आम जनता के लिए अत्यधिक सुलभ और किफायती बन जाती है। ‘नारायणा अदिति’ योजना एक चार सदस्यीय परिवार को 5 लाख रुपये तक का मेडिकल मैनेजमेंट कवरेज और 1 करोड़ रुपये तक की सर्जरी कवरेज देती है। इस योजना के अंतर्गत कैशलेस इनपेशेंट ट्रीटमेंट, डे-केयर प्रक्रियाएं, एम्बुलेंस सेवा, पूर्व और पश्चात अस्पताल खर्च, तथा वैकल्पिक और आधुनिक उपचार भी शामिल हैं। एक प्रमुख विशेषता यह है कि यदि ग्राहक स्वास्थ्य जांच कराते हैं और तय शर्तें पूरी करते हैं, तो उन्हें कोई वेटिंग पीरियड नहीं देना होगा।
यह योजना फिलहाल रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बेमेतरा और बलौदाबाजार जिलों में उपलब्ध है। रायपुर के NHMMI हॉस्पिटल में भी यह पॉलिसी मान्य है, जिससे स्थानीय लोगों को उन्नत चिकित्सा सेवाएं सहजता से उपलब्ध होंगी। नारायणा हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड की सीईओ श्रीमती शीला आनंद और निदेशक श्री रवि विश्वनाथ ने इस पहल को भारत के हर परिवार तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। इस बीमा योजना को एक साथ कोलकाता, शिवमोग्गा सहित देशभर के 16 क्षेत्रों में लॉन्च किया गया है, जिससे NHIL के “हर परिवार के लिए सुलभ स्वास्थ्य सेवा” मिशन को गति मिली है।
कंपनी परिचय: नारायणा हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड, नारायणा हेल्थ की सहायक संस्था है, जो भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है। इसकी टीम में 18,822 पेशेवर, 3,868 डॉक्टर, और देशभर में कई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें: www.narayanahealth.insurance