रायगढ़ के जंगलों में हाथियों का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बेबी एलिफेंट बारिश के बाद गीली मिट्टी पर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
यह वीडियो रायगढ के धरमजयगढ़ वन मंडल का है, जहां वन मंडल की टीम लगातार ड्रोन के जरिये हाथियों के झुंड पर निगरानी रख रही है.

हाथी मित्र दल ने ड्रोन से बनाया वीडियो
धरमजयगढ़ वन मंडल में सोमवार से रुक रुक कर बारिश हो रही थी. इस दौरान छाल वन क्षेत्र के हाटी के जंगल में हाथी के झुंड की ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू की. उन्हें हाथियों के एक झुंड में एक बेबी एलिफेंट मस्ती करता हुआ नजर आया.
इस दौरान निगरानी दल को और भी कई बेबी एलिफेंट नज़र आये. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शावक हाथी कैसे मिट्टी पर लेटे बड़े हाथी के पेट पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. लेकिन जब वह लाख कोशिश के बाद भी बड़े हाथी के पेट पर नहीं चढ़ पाता तो बारिश की गीली मिट्टी में मस्ती करने लगता है. उसके पास ही दो और शावक मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक फिलहाल 7 हाथियों का दल विचरण कर रहा है.
धरमजयगढ़ फॉरेस्ट ज़ोन में कुल 112 हाथी
वन विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ फॉरेस्ट ज़ोन में पूरे साल हाथी मौजूद रहते हैं. रिकार्ड के मुताबिक अभी धरमजयगढ़ ज़ोन में कुल 112 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. जिसमें से 27 नर हाथी, 52 मादा और शावकों को संख्या 33 हैं. बारिश के मौसम में वन अमला हाथियों की विशेष निकरानी करता है.
दरअसल वन विभाग के मुताबिक अक्सर इस मौसम में ग्रामीण जंगल में पुट्टू और दूसरे वनोपज लेने जाते हैं. ऐसे में एतिहाद रखा जाता है कि ग्रामीण हाथियों के विचरण क्षेत्रों में ना जाये. इसके लिए उन्हें लगातार चेतावनी भी दी जाती है. साथ ही वन अमला निगरानी तेज़ कर देता है.