उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें अवैध सम्बन्धों को लेकर एक युवक की हत्या उसकी प्रेमिका और पति ने साथियों के साथ मिलकर कर दी. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. घटना जहानागीराबाद थाना क्षेत्र के गांव खालोर की है.
जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय कपिल चौधरी, जो अविवाहित था. उसका गांव की ही शादीशुदा महिला आरती के साथ करीब एक साल से अवैध संबंध थे. कुछ समय बाद दोनों के बीच मनमुटाव हो गया. आरती ने कपिल से दूरी बनाने की कोशिश की लेकिन कपिल लगातार उस पर मिलने का दबाव डाल रहा था. इतना ही नहीं कपिल ने आरती के पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी और जबरन उसके घर जाता था.
आरती अब कपिल के व्यवहार और गांव में बदनामी के डर से परेशान हो गयी थी. उसने अपने पति देवेंद्र, भाई हर्ष सिरोही और उसके दोस्त अनूप के साथ मिलकर कपिल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 29 जून को आरती ने कपिल को फोन कर अपने घर बुलाया. जैसे ही कपिल वहां पहुंचा चारों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया. हत्या के बाद आरती ने घटनास्थल से खून के निशान साफ कर दिए ताकि कोई सबूत न बचे.
कॉल डिटेल से खुला राज
30 जून को कपिल का शव खालोर गांव के गन्ने के खेत में मिला. मृतक के भाई रविंद्र की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया. एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की. कपिल के मोबाइल की कॉल डिटेल्स से पता चला कि उसकी आखिरी बात आरती से हुई थी. पुलिस ने आरती को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया.
पुलिस ने आरती, उसके पति देवेंद्र (निवासी खालोर), भाई हर्ष सिरोही (निवासी सैदपुर) और अनूप को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई संडासी, एक मोटरसाइकिल और खून से सनी शर्ट बरामद की गई. चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
इस मामले में एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कपिल हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया है. अवैध संबंधों और बदनामी के डर से आरती ने अपने पति, भाई और एक साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.