आज की जनरेशन के युवाओं में सड़क पर स्टंट करने का शौक बहुत तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. सड़क पर स्टंट करके रील बनाना युवाओं के लिए एंजॉयमेंट बन गया है. उनके लिए ये सब चीजें मौज-मस्ती हैं, लेकिन ये सब करते समय वो यह भूल जाते हैं कि ये करना उनके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है. इससे उनकी जान भी जा सकती है.
मौज- मस्ती के चक्कर में लोग अपनी परवाह करना भूल जाते हैं और ऐसा ही एक लापरवाही का मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोए़़डा से सामने आया है, जहां पर अलग-अलग कारों में युवाओं को स्टंटबाजी करना बहुत महंगा पड़ गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
ग्रेटर नोएडा में कुछ युवकों को कार से सड़क पर स्टंटबाजी करना भारी पड़ गया. दरअसल दो अलग- अलग कारों में सवार कुछ युवक चलती कारों से आधे से ज्यादा शरीर को बाहर निकालकर स्टंट कर रहे हैं. उन्होंने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए ड्राइविंग सीट का दरवाजा भी खोला हुआ था. वीडियो वायरल हुआ होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया एक कार का 63,500 रुपये का चालान काटा गया तो वहीं दूसरी कार का 57,500 का चालान काटा गया. मामला नॉलेज पार्क इलाके का बताया जा रहा है. देखें वायरल वीडियो.
युवाओं के सिर से स्टंटनबाजी का नहीं उतर रहा बुखार
यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसमें युवाओं को स्टंटबाजी करते देखा गया है. ऐसे ही कई मामले रोजाना देखने को मिल रहें है. जिसमें आजकल के युवा अपनी जिदंगी को दाव पे लगाकर, ऐसी रील बनाने के चक्कर में स्टंट करते है और अपनी जिंदगी के साथ- साथ ही दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाल देते है.