राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार (4 जुलाई) रात हुई युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया है. बताया जा रहा है कि एक ठेले से कार में टक्कर लगने के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 25 वर्षीय युवक सीताराम कीर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
पुलिस ने मुख्य आरोपी शरीफ को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में अब तक 16 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मुख्य आरोपी शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जहाजपुर में 10 थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है. प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे टोंक जिले में उसके पैतृक गांव भेजने की है. चूंकि रविवार को मोहर्रम और देवशयनी एकादशी एक साथ पड़ रहे हैं, इसलिए त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी परीक्षा बन गया है.
कुंभलगढ़ में मोहर्रम के जुलूस के दौरान विवाद
उधर, राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ कस्बे में भी मोहर्रम के जुलूस को लेकर विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया है. हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि दोनों पक्षों से बातचीत कर रजामंदी बना ली गई है और जुलूस के रूट को छोटा कर दिया गया है. इसके बावजूद तनाव बरकरार है और एहतियात के तौर पर बाहर से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई है. विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर भीलवाड़ा की घटना के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो मोहर्रम के किसी भी जुलूस को निकलने नहीं दिया जाएगा.
हालांकि, कुंभलगढ़ में हिंदू संगठनों ने सुबह का प्रदर्शन स्थगित कर दिया है, लेकिन बाजार खोलने और विरोध न करने को लेकर अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. हालात को सामान्य बनाने के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लगातार क्षेत्र में डटे हुए हैं. भीलवाड़ा और कुंभलगढ़ में उपजे इस तनाव ने राज्य सरकार के लिए गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है, खासकर तब जब दो प्रमुख धार्मिक अवसर एक ही दिन पड़ रहे हैं.