गाजियाबाद पुलिस ने आगामी कावड़ यात्रा को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. गाजियाबाद का मुरादनगर कावड़ यात्रा को लेकर बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील होता है. क्योंकि यहां कदराबाद और कावड़ मार्ग से आकर कांवरिया एक जगह मिलते हैं. उसके अलावा हरिद्वार से आ रही गंग नहर का घाट भी यही मौजूद है. ऐसे में अब पुलिस का दावा है कि ढाई हजार से अधिक पुलिसकर्मी कांवड़ मार्ग पर मौजूद रहेंगे साथ ही करीब 1500 सीसीटीवी से कांवड़ यात्रा पर नजर रखी जाएगी.
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया की कांवड़ को लेकर गाजियाबाद पुलिस पूर्ण रूप से तैयार है. इस बार ढाई हजार से अधिक फोर्स सड़क पर रहेगा. वहीं हाजिरी का जल दूधेश्वर नाथ मंदिर पर चढ़ता है मंदिर पर 550 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. हाईवे के नजदीक खम्बे पर लपेटी गयी पॉलीथिन जिससे करंट न आए. इसके अलावा गंग नहर जो की गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा का महत्वपूर्ण बिंदु है वहां पर गोताखोर और अन्य फोर्स तैनात रहेगी. नॉनवेज की सभी दुकानें बंद रहेगी.
गाजियाबाद में कावंड़ यात्रा के तीन बड़े रूट हैं, गंग नहर पाइपलाइन से होकर टीला बोर्ड सेवा धाम से होते हुए दिल्ली में प्रवेश यह रूट 40 किलोमीटर का है. दूसरा रोड मोदीनगर से सीमापुरी बॉर्डर जाते हैं यह भी 40 किलोमीटर का है. तीसरा रूट मेरठ के काशी टोल प्लाजा मेरठ से डाक कांवड़ लेकर 50 किलोमीटर का रूट है यह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस से आते है.
11 जुलाई से 23 जुलाई तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया जा रहा है, ये प्लान 11 जुलाई से 23 जुलाई तक रहेगा. इसके अलावा गाजियाबाद पुलिस ने अपने सीमावर्ती जिले जैसे दिल्ली बागपत आदि के साथ एक WhatsApp ग्रुप भी बनाया है जिससे सुचारू रूप से व्यवस्था चलती रहे.