धमतरी | राखी (कुरूद) की रहने वाली 28 वर्षीय नवविवाहिता नर्स की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना सोमवार तड़के की है, जब पति ने उसे मसीही अस्पताल ले जाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी, इसलिए तहसीलदार की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ। घटना कई सवाल छोड़ गई है, जिनका जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ हो पाएगा।
8 मई को हुई थी शादी, रायपुर में करती थी ड्यूटी
मूल रूप से मोतिमपुर (मगरलोड) निवासी कुसुमलता साहू की शादी 8 मई 2025 को राखी के दीपेश साहू से हुई थी। कुसुम रायपुर के एनएचएमएमआई अस्पताल में स्टाफ नर्स थी और अक्सर 8-10 दिन बाद ही राखी आया करती थी।
खुद लगाया इंजेक्शन, फिर हुई बेहोश
पति दीपेश ने पुलिस को बताया कि 3 अगस्त की शाम कुसुम कुरूद बस स्टैंड पहुंची थी, जहां से वह और उसका भाई उसे लेकर घर आए। मेडिकल स्टोर से दवा खरीदी और घर लौटे। कुसुम के हाथ में पहले से कैनुला लगा हुआ था। पूछने पर बताया कि पेट में दर्द की वजह से अस्पताल में लगवाया था। रात को जब पति कुछ देर के लिए बाहर गया और लौटा, तो देखा कि कुसुम खुद को इंजेक्शन लगा रही थी। कुछ देर बाद वह लघुशंका के लिए गई और रात 12:15 बजे दोनों सो गए। सुबह 4:52 बजे जब दीपेश की नींद खुली, तो कुसुम बेहोश पड़ी थी।
कैनुला के पास इंजेक्शन का एक और निशान, साजिश या आत्महत्या?
सूत्रों के अनुसार, कैनुला के बगल में एक और इंजेक्शन का निशान मिला है, जिससे आत्महत्या की आशंका और गहराती जा रही है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह इंजेक्शन जानबूझकर खुद को लगाया गया या कोई अन्य कारण था।
तीन डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम
मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण तहसीलदार की निगरानी में जिला अस्पताल में डॉक्टर तेजस शाह, डॉ. मेहताब अहमद और डॉ. श्रेया की टीम ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी।