धमतरी, 02 जुलाई 2025: धमतरी पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एकलव्य खेल मैदान में Nitrosun-10 (Nitrazepam) नामक नशीली टेबलेट बेचते दो युवकों को सायबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से नशीली दवाइयां, मोबाइल फोन, स्कूटी और नकद राशि समेत कुल ₹47,776.70 मूल्य की सामग्री जब्त की है।
विदित हो कि सिटी कोतवाली पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक एकलव्य खेल मैदान के पास एक्टिवा स्कूटी (CG-05-AR-6196) के पास खड़े होकर अवैध रूप से नशीली टेबलेट बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में सायबर टीम और कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों आरोपियों विशेष शर्मा (22 वर्ष) – निवासी मराठापारा, साईं मंदिर के पास, धमतरी, आशुतोष तिवारी (24 वर्ष) – निवासी आमातालाब रोड, इंडोर स्टेडियम, गौरा चौरा के पास, धमतरी को पकड़ लिया।
विशेष शर्मा के पास से Nitrosun-10 की 20 स्ट्रीप (कुल 197 गोलियां) – मूल्य ₹1,398.70, नकद राशि ₹600, एक पुराना Oppo मोबाइल – अनुमानित मूल्य ₹5,000 जप्त किया । आशुतोष तिवारी के पास से Nitrosun-10 की 18 स्ट्रीप (कुल 180 गोलियां) – मूल्य ₹1,278, नकद राशि ₹500, दो मोबाइल फोन (Vivo और Oppo) – मूल्य ₹9,000, एक्टिवा स्कूटी CG-05-AR-6196 (ग्रे रंग) – अनुमानित मूल्य ₹30,000 जब्त कुल 380 गोलियों की बाजार कीमत ₹38,000 आँकी गई है। कुल जब्त सामग्री का मूल्य: ₹47,776.70 किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 163/25 के तहत धारा 21(क), 29 NDPS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।
पुलिस की अपील
धमतरी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय सहयोग दें। यदि किसी को नशीली दवाओं के अवैध व्यापार या उपयोग की जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।