सोना बेच-बेचकर रईस हो गए ये देश, कौन-सा देश हर साल प्रॉडयूस करता है कितना सोना?

Share

भारत में सोने कि कीमतें  बढ़ती ही जा रही हैं. 24 कैरेट सोने का रेट करीब एक लाख के आसपास पहुंच गया है. सोना पिछले कुछ सालों में मंहगाई से बचाव के लिए एक आदर्श विकल्प साबित हुआ है. कीमतें बढ़ें या घटें निवेशकों के बीच में सोना एक जरूरी निवेश के रूप में उभरकर सामने आया है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई बड़े देश हर साल सैकड़ों टन सोना प्रोड्यूस करते हैं और वो सोना बेच-बेचकर रईस बन चुके हैं. चलिए आपको इन देशों के बारे में बताएं और यह भी बताएंगे कि कौन सा देश कितने टन सोना प्रोड्यूस करता है.

 

 

सोने का महत्व

सोना न सिर्फ कीमती धातु है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार और वित्तीय स्थितरता का भी प्रमुख स्तंभ है. 1800 और 1900 के दशकों में सोना वैश्विक वैश्विक अर्थव्यवस्था का एक अभिन्न हिस्सा हुआ करता था, उस वक्त कई देशों ने अपनी मुद्रा को सोने के भंडार से जोड़ दिया था. लेकिन आज भी सोने का महत्व कम नहीं हुआ है, बल्कि बढ़ता ही जा रहा है. आज भी सोना सुरक्षित और स्थिर भंडार के रूप में देखा जा रहा है, खासतौर से आर्थिक अस्थिरता के वक्त. जब किसी देश में अर्थव्यवस्था संकट में होती है तो सोनेके भंडारण उसकी वैश्विक साख को मजबूत करते हैं.

सबसे ज्यादा सोना उत्पादित करने वाले देश

  • सबसे ज्यादा सोना उत्पादित करने वाले देशों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम चीन का है. चीन करीब एक दशक से दुनिया में सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता माना जाता है और यह हर साल करीब 368.3 टन सोने का उत्पादन करता है. चीन दुनिया का सबसे बड़ा सोने का उत्पादक देश माना जाता है.
  • इसके बाद नंबर आता है रूस का. रूस हर साल 331.1 टन सोना उत्पादित करता है. साल 2019 में रूस ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे बड़ा दूसरा सोना उत्पादक वाला देश बना था.
  • रूस के बाद ऑस्ट्रेलिया तीसरा सबसे बड़ा सोना उत्पादक देश है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 तक अपने उत्पादन में बढ़ोतरी की है. यह देश में लगभग 327.8 टन सोना प्रोड्यूस करता है.
  • अमेरिका का नंबर चौथे स्थान पर है. अमेरिका हर साल करीब 190.2 टन सोना हर साल प्रोड्यूस करके अमीर बन चुका है. 2021 में देश के सोने के उत्पादन में नेवादा राज्य का योगदान 80% था. देश का सोने का शुद्ध निर्यात लगभग 9 बिलियन डॉलर था.
  • पांचवें नंबर पर कनाडा का नाम है. कनाडा के पास 2020 में 12.3 बिलियन डॉलर के उत्पादन मूल्य के साथ 170.6 टन भंडार थे. 30 दिसंबर 2020 के आंकड़ों की मानें तो कनाडा ने यूनाइटेड किंगडम को 6.5 मिलियन औंस या अपने सोने का 70% निर्यात किया था, जिसका मूल्य 23.7 बिलियन डॉलर था, जो पिछले वर्ष के 22.3 बिलियन डॉलर से 6% अधिक था.

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

  • All Post
  • एजुकेशन
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में