IPL 2025 Final : एक नहीं दो-दो दिग्गजों ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कौन जीतने वाला है आईपीएल की ट्रॉफी, जानिए…

Share

आईपीएल 2025 अपने निर्णायक मोड़ पर है. आज रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खिताबी टक्कर होगी. दोनों टीमें पहली बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. दोनो टीमें अब तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है और ऐसे में यह मुकाबला और भी रोमांचक होने वाला है.

मैच से पहले ही क्रिकेट जगत के कुछ बड़े नामों ने जीतने वाली टीम की भविष्यवाणी कर दी है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर हर्शल गिब्स ने इस बार आरसीबी को खिताब का प्रबल दावेदार बताया है.

दिलशान बोले – “इस बार आरसीबी की बारी है”

श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान साल 2011 से साल 2013 तक आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने आरसीबी को इस साल ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बताया है. एएनआई (ANI) से बात करते हुए उन्होंने कहा, “इस साल आरसीबी ने एक चैंपियन टीम की तरह खेला है. शुरू से लेकर अब तक टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा है. पूरी टीम संतुलित नजर आ रही है और मुझे पूरी उम्मीद है कि आज RCB जीत हासिल करेगी.”

दिलशान ने विराट कोहली और पूरी आरसीबी टीम को फाइनल के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी. आरसीबी की जर्सी पहन चुके दिलशान ने कुल 52 मैचों में 1153 रन बनाए हैं. अपने पुराने कनेक्शन की वजह से भी उनका RCB से खास जुड़ाव रहा है.

 

 

गिब्स ने भी दी हरी झंडी

साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर हर्शल गिब्स ने भी दिलशान की बात से सहमति जताई है. द लेजेंड-जेड टी10 लीग के दौरान उन्होंने एनआई (ANI) से बात करते हुए कहा, “मेरी फेवरेट टीम आरसीबी है और में उसे ही सपोर्ट कर रहा हूं, अगर पंजाब पहले बल्लेबाज़ी करती है, तो मुझे पूरा भरोसा है कि RCB लक्ष्य हासिल कर लेगी. मुझे लगता है कि हर क्रिकेट फैन RCB को ट्रॉफी जीतते देखना चाहता है और इस खिताब का इंतजार बहुत लंबा हो गया है.”

गिब्स ने आईपीएल में 2008 से 2012 के बीच कुल 36 मैच खेले और 886 रन बनाए.

कौन बनाएगा इतिहास?

आईपीएल 2025 का यह फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक है. एक ओर पंजाब किंग्स की टीम है, जो 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है तो वहीं दूसरी ओर RCB है, जो तीन बार फाइनल खेल चुकी है लेकिन अब तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. यह आरसीबी के लिए चौथा फाइनल मुकाबला है.

दोनों टीमों का फॉर्म शानदार है, और अब सारा फोकस आज की रात पर है. क्या रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB आखिरकार 18 साल का इंतजार खत्म कर पाएगी? या पंजाब पहली बार इतिहास रचेगी? इसका जवाब आज रात में मिलेगा, जब क्रिकेट को मिलेगा IPL 2025 का नया चैंपियन.

 

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

  • All Post
  • एजुकेशन
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में