भानपुरी के ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज के लिए 60 एकड़ जमीन देने की पेशकश की, महापौर से की मुलाकात
धमतरी/ 26 मई – धमतरी जिले के भानपुरी गांव के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 60 एकड़ सरकारी ज़मीन देने की पहल की है। इस सिलसिले में ग्राम पंचायत और ग्राम विकास समिति के प्रतिनिधियों ने नगर निगम महापौर रामू रोहरा से मुलाकात की और इस प्रस्ताव पर चर्चा की।
उपयुक्त भूमि और बेहतर लोकेशन
ग्रामीणों का कहना है कि भानपुरी में मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्यक 60 एकड़ सरकारी भूमि उपलब्ध है, जो पूरी तरह से उपयुक्त है। वर्तमान में परेवाडीह में कॉलेज निर्माण का प्रस्ताव शासन के पास लंबित है, लेकिन वहां केवल 50 एकड़ भूमि ही उपलब्ध है, जो मानक के अनुसार अपर्याप्त है। भानपुरी, धमतरी शहर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे वहां मेडिकल कॉलेज का संचालन सुगम होगा।
महापौर से मिला समर्थन
ग्राम के सरपंच ईश्वर साहू, उपसरपंच चुमान सिंह ठाकुर सहित अनेक ग्रामीणों ने महापौर से मिलकर अपनी बात रखी। महापौर रामू रोहरा ने ग्रामीणों की पहल की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि शासन को परेवाडीह और भानपुरी दोनों का प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके बाद तकनीकी टीम दोनों स्थलों का निरीक्षण कर उपयुक्त स्थान का चयन करेगी।
स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा बढ़ावा
भानपुरी के ग्रामीणों की यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।