धमतरी। रक्तदान को केवल जीवनदान तक सीमित न रखते हुए, अब इसे पर्यावरण सेवा से भी जोड़ा जा रहा है। मानस सेवा ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर, धमतरी ने एक अभिनव पहल की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक स्वैच्छिक रक्तदाता के नाम पर पौधा लगाया जा रहा है।
यह अनूठी पहल समाज में सेवा की नई परिभाषा गढ़ रही है। हर सप्ताहांत चयनित स्थलों पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें रक्तदाताओं के नाम से पौधे रोपे जाते हैं। संस्था के संचालक श्री मितेश साहू ने बताया, “हम केवल रक्त ही नहीं लेते, बल्कि हर रक्तदाता के माध्यम से समाज और प्रकृति दोनों की सेवा करना चाहते हैं।”
इस पहल से रक्तदान को लेकर लोगों में नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही यह संदेश भी प्रबल हो रहा है कि सेवा केवल शब्द नहीं, कर्म के रूप में प्रकट होनी चाहिए।
मानस सेवा ब्लड सेंटर की यह पहल धमतरी ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल बन रही है। रक्तदान और वृक्षारोपण—दोनों को जोड़कर मानवता की दो महान सेवाओं को एक साथ साधने वाली यह योजना आने वाले समय में और भी व्यापक रूप ले सकती है।
रक्तदान हेतु संपर्क: मानस सेवा ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर
स्थान: नेहरू गार्डन के सामने, रत्नाबांधा, धमतरी
फोन: 07722358607, 8718036666