ग्राम भोयना गोदाम के सेप्टिक टैंक मेंं मिले 6-7 साल पुराना नर कंकाल के चुनौती पूर्ण मामले में, मृतक का सौतेला बाप ही निकला आरोपी…

Share

DHAMTARI/ तोरण नागरची ग्राम कोटवार भोयना द्वारा दिनांक 17.09.2025 को थाना अर्जुनी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया की सुबह करीबन 09:00 बजे ग्राम भोयना स्थित आशीष बरड़िया पिता श्री धनपत लाल बरड़िया निवासी शांति कालोनी धमतरी के गोदाम के सुखे सैप्टिक टैंक के अंदर किसी अज्ञात व्यक्ति का लगभग 06-07 साल पुराना खोपड़ी देखा है,की सूचना पर मर्ग क्रमांक 34/25 धारा 194 बीएनएसएस. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। अज्ञात व्यक्ति के मानव कंकाल का पंचनामा कार्यपालिक दण्डाधिकारी धमतरी द्वारा किया गया। पंचनामा के दौरान घटना स्थल से 01 नग नीला सफेद रंग का डाट पेन, 01 नग सीरिज (इंजेक्शन), 01 नग प्लास्टिक का बटन, 01 नग अंडरवियर के कमर भाग का रबर जिसमे D-LUX लिखा हुआ तथा 01 नग सीमेंट पोल जिसमे 03 जगह हरा रंग का नायलोन रस्सी तथा 01 जगह सायकल ट्यूब बंधा हुआ, घटना स्थल से करीब 200 ग्राम मिट्टी जप्त किया गया है। मर्ग जांच पर अपराध कमांक 74/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सूरज सिंह परिहार द्वारा मामले की गंभीरता को देखते अर्जुनी पुलिस की टीम गठित कर तत्काल जांच के आदेश दिये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी व थाना की टीम द्वारा अज्ञात नरकंकाल के मामले में जांच शुरू कर जांच के दौरान मुखबिर सूचना पर आरोपी राममिलन गोड़ से पूछताछ किया जो बताया किया कि आज से करीब 6-7 साल पहले क्वांर नवरात्रि में वह अपने घर पर अकेला था इनकी पत्नि माया ध्रुव बेटी पायल ध्रुव एवं गायत्री ध्रुव तीनों पड़ोसी के घर में थे रात्रि करीब 10-11 बजे इनका शौतेला बेटा नंदू सोनी आया और खाना की बात को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा होने लगे,इसी बीच आरोपी राममिलन के द्वारा अपने शौतेले बेटे नंदू सोनी उम्र 23 वर्ष के गला को पकड़कर उसके सिर को पत्थरों के दीवाल में पटक दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
सुबह करीब 4 बजे उसे अकेले उठाते खीचते हुए पास के खड्‌डा गोदाम के पास बने सेप्टिक टैंक के पास ले गया, लायलोन रस्सी एवं सायकल ट्यूब से नंदू सोनी के शव को सीमेन्ट की पोल में बांध कर सेप्टिक टैंक में डाल दिया।
आरोपी द्वारा पेश करने पर 01 नग पत्थर जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध के पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी राममिलन गोड़ को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी का नाम -: राममिलन गोड़ पिता रामआसरे उर्फ रामभावन गोड़ उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम भोयना थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ०ग०) उक्त कार्यवाही में निरीक्षक चन्द्रकांत साहू, सहायक उप निरीक्षक उत्तम निषाद, प्रआर. भुनेश्वर साहू, विजय पति, आरक्षक राजेश साहू, प्रीतम ध्रुव, मुकेश सिन्हा का विशेष योगदान रहा ।

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

  • All Post
  • एजुकेशन
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में