गांव से एक साथ अर्थी उठने पर शोक का माहौल
धमतरी/ भखारा रोड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार रात एक बार फिर डोमा के पास दो बाइक सवार को अज्ञात वाहन में ठोकर मार दी, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों डोमा निवासी युवक थे। सोमवार को दोनों की अर्थी गांव से निकलने पर शोक का माहौल दिखाई दिया। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डोमा निवासी पारख प्रकाश कंवर 24 वर्ष पिता लोकेश और टिकेश्वर यादव 25 वर्ष पिता आस कुमार दोनों भखारा की ओर से बाईक सीजी 05 एएल 8832 में गांव आ रहे थे। जैसे ही वह डोमा के पास पहुंचे हुए थे तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन में दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे को जिला अस्पताल लाया जा रहा था रास्ते में मौत हो गई। सोमवार को दोनों का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव से दोनों दोस्तों की अर्थी एक साथ निकलने पर गमगीन माहौल रहा।
हाँ आपको बता दें कि नेशनल हाईवे में मरीद के पास टोल प्लाजा से बचने के लिए ज्यादातर वाहन भखारा रोड से चलते हैं और तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हैं। जिससे कई उनका शिकार हो जाते हैं।
पत्नी के गम में कर ली खुदकुशी
एक अन्य घटना में केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुम्हड़ा में युवक ने पत्नी के गम में खुदकुशी कर ली। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार पुरन सिंह मरकाम 28 वर्ष पिता भागवत की पत्नी तीन माह पूर्व मायके चली गई। जिसके बाद वह लगातार शराब पीने लगा था। तनाव में आकर 17 मई को अपने घर में जहर सेवन कर लिया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 18 मई की रात 10:25 बजे मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।