On This Day: IPL इतिहास का सबसे रोमांचक फाइनल, मलिंगा की वो आखिरी गेंद, जिसने MI को दिलाया था चौथा खिताब…

Share

12 मई 2019 को आईपीएल इतिहास का सबसे रोमांचक फाइनल मैच खेला गया था, इसमें अंतिम गेंद तक लड़ाई जारी रही थी. चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 1 गेंद में 2 रन चाहिए थे, लेकिन लसिथ मलिंगा ने शानदार यॉर्कर गेंद डालकर बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर को एलबीडबल्यू आउट कर दिया और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली एमआई ने अपना चौथा खिताब जीता. लेकिन इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने महत्वपूर्ण ओवर डाला था, जिससे हारी हुई बाजी में मुंबई ने वापसी की. इस मैच में शेन वॉटसन 80 रनों की शानदार पारी खेली थी.

150 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने शानदार पारी खेली लेकिन उनके आलावा दूसरा कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया. फाफ डुप्लेसिस (26), सुरेश रैना (8), अम्बाती रायडू (1) और एमएस धोनी (2) जैसे दिग्गज सस्ते में आउट हो गए थे. डुप्लेसिस इस पारी में चोटिल हो गए थे, उनके घुटने से खून भी निकल रहा था लेकिन वह रुके नहीं और लगातार खेलते रहे. वह अंतिम ओवर में आउट हुए जब सीएसके जीत के बहुत करीब थी.

 

 

लसिथ मलिंगा का आखिरी ओवर

मलिंगा से पहले जसप्रीत बुमरा  ने 19वां ओवर डाला था, जिसमें उन्होंने सिर्फ 9 रन दिए थे और ड्वेन ब्रावो का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया था. इससे पहले सीएसके को 12 गेंदों में 18 रन चाहिए थे, फिर अंतिम ओवर में एमआई को 9 रन डिफेंड करने थे और रोहित शर्मा ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा के हाथों में गेंद थमा दी.

पहली, दूसरी गेंद पर सिंगल आने के बाद तीसरी गेंद पर वॉटसन ने 2 रन दौड़कर लिए. चौथी गेंद पर भी शेन वॉटसन 2 रन लेना चाहते थे लेकिन अच्छे थ्रो और अच्छी विकेट कीपिंग के कारण वॉटसन 80 रन बनाकर रन आउट हो गए, 59 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 8 चौके जड़े थे.

पांचवी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने 2 रन लिए और अब अंतिम गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स को जीतने के लिए 2 रन चाहिए थे, एक रन पर स्कोर बराबर हो जाता. लसिथ मलिंगा ने अंतिम गेंद सीधा यॉर्कर डाली, जो ठाकुर के पैड पर जाकर लगी और अंपायर ने तुरंत उंगली उठाकर करार दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में एमआई ने चौथा खिताब जीत लिया था.

किरॉन पोलार्ड ने बनाए थे MI के लिए सबसे अधिक रन

हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. शार्दुल ठाकुर ने क्विंटन डिकॉक (29) और दीपक चाहर ने रोहित शर्मा (15) को पॉवरप्ले में ही आउट कर दिया था. इसके बाद सूर्यकुमार यादव 15 और ईशान किशन 23 रन बनाकर आउट हो गए. किरॉन पोलार्ड ने मुंबई के लिए सबसे अधिक रन बनाए, उन्होंने 25 गेंदों में 41 रन बनाए. हार्दिक पांड्या (10) समेत दीपक चाहर ने कुल 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. शार्दुल और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट लिए थे.

 

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

  • All Post
  • एजुकेशन
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में