धमतरी/ शनिवार शाम लगभग 7 बजे 2 व्यक्ति अपने बाइक CG 055 5206 में सवार होकर धमतरी की ओर आ रहे थे, तभी रुद्री रोड स्थित साईं ढाबा के पास अचानक कार CG 05 AQ 9253 ने तेज रफ्तार में गलत दिशा में आते हुए बाइक को ठोकर मार दी। घटना में बाईक सवार दोनों युवक घायल हो गए।
घायल मयंक केसरवानी ने बताया कि वह भाई अनिल के साथ आ रहा था तभी कार ने ठोकर मार दी। वहां से फरार हो गया, लोगों ने उसका पीछा किया। बताया जा रहा कि वो उन लोगों को भी ठोकर मारने की कोशिश की। लगातार पीछा करते हुए वह गाड़ी दुलारी नगर गली नं 1 में प्रवेश किया और अपने निवास पर जा रुका नशे की हालत में गाड़ी चला रहे व्यक्ति का नाम हितेंद्र बताया जा रहा जो कि नशे में था और अपने घर जा कर सो गया। मामला सीटी कोतवाली में आने के कारण थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी गई जिसके चलते उसकी गाड़ी को जब्त किया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।