धमतरी// भखारा रोड में देमार के पास रात में ट्रक ड्राइवर पर चाकू से हमला कर आरोपी फरार हो गया। घायल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां से रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार फर्स्ट बटालियन दुर्ग निवासी अमित कुमार 25 वर्ष पिता अनिल कुमार ट्रक क्रमांक CG04 एन यू 2835 का ड्राइवर है वह 1 अप्रैल की रात देमार पेट्रोल पंप के पास अपनी ट्रक में बैठा हुआ था। तभी एक व्यक्ति आया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही रक्तदान एंबुलेंस से शिवा प्रधान मौके पर पहुंचे और घायल अमित को जिला अस्पताल लाया। बताया जा रहा है कि आरोपी भी पूर्व में इसी ट्रक का ड्राइवर था। पुरानी रंजिश के चलते उसने अमित पर हमला किया है। इस संबंध में अर्जुनी थाना सब इंस्पेक्टर सरिता मानिकपुरी ने बताया कि सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे तो अमित की स्थिति गंभीर थी। अमित के पिता बटालियन में हवलदार के पद पर पदस्थ हैं उसे प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 भिलाई रेफर किया गया। 2 अप्रैल को ऑपरेशन हुआ। घायल या परिजन के आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी की पता तलाश की जा रही है।