कौन हैं महिला DSP कल्पना वर्मा? जिन पर व्यापारी ने लगाए ‘प्यार के झांसे’ में पैसे ऐंठने का आरोप…

Share

एक महिला पुलिस अधिकारी कल्पना वर्मा इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में हैं, उन पर रायपुर के रहने वाले व्यापारी दीपक टण्डन नाम ने गंभीर आरोप लगाए हैं, दीपक टण्डन ने डीएसपी कल्पना वर्मा पर प्यार के जाल में फंसाकर करोड़ो रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. हालांकि, कल्पना वर्मा ने इन आरोपों से इनकार किया है और इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. आखिर डीएसपी कल्पना वर्मा कौन है? जिन पर व्यापारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, रायपुर के व्यापारी ने जिन कल्पना वर्मा पर आरोप लगाया है वह छत्तीसगढ़ पुलिस की एक युवा महिला अधिकारी हैं. वे 2016-17 बैच की अधिकारी हैं यानी 2016-17 में ही उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस ज्वाइन किया था. शुरुआत के दिनों में वे रायपुर में CSP माना थाना और एटीएस से जुड़ी रहीं. इसके बाद वे कई जगहों पर डीएसपी यानी डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर तैनात हुईं. कल्पना वर्मा वर्तमान में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

 

 

आरोप में कल्पना वर्मा के नाम का आया जिक्र

कल्पना वर्मा को छत्तीसगढ़ में सीनियर महिला डीएसपी के तौर पर जाना जाता है. हालांकि, उनके शुरुआती जीवन, जन्म तिथि, बचपन, स्कूल या शिक्षा के बारे में कोई पब्लिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. छत्तीसगढ़ की महिला पुलिस अधिकारी कल्पना वर्मा की फैमिली के बारे में भी कोई वेरिफाइड पब्लिक रिकॉर्ड नहीं है. रायपुर व्यापारी दीपक टंडन ने इस विवाद में कल्पना वर्मा के भाई के नाम का जिक्र भी किया है.

पहले भी चर्चाओं में रह चुकी हैं डीएसपी

व्यापारी दीपक टंडन के मुताबिक महिला DSP ने अपने भाई को होटल खुलवाने के नाम पर भी उससे करोड़ो रुपये हड़प लिए थे. रिपोर्ट्स में भाई का नाम होटल रजिस्ट्रेशन से जोड़ा गया है. हालांकि, डीएसपी कल्पना वर्मा पहले भी चर्चा में रहीं हैं. तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वर्तमान गृहमंत्री विजय शर्मा और कुछ बीजेपी के बड़े नेता किसी मामले में ज्ञापन देने गए थे, लेकिन कल्पना वर्मा मोबाइल देखने में व्यस्त दिखाई दीं थी.

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार


विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते। विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं। हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

 

जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़

धमतरी ज़िले का उभरता डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल, जो शासन के नियमों का पालन करते हुए पानी, समाज और जनहित से जुड़े मुद्दों पर साफ-सुथरी पत्रकारिता करता है।

हमारा उद्देश्य है –

  1. जनता की रोज़ी-रोटी और जीवन से जुड़े सवाल शासन-प्रशासन तक पहुँचाना।
  2. सरकारी योजनाओं व नियमों की सटीक जानकारी गाँव-गाँव और शहर तक पहुँचाना।
  3. शिक्षा, रोजगार, खेती, निजीकरण, राजनीति और संस्कृति में बदलाव को उजागर करना।
  4. पानी, जंगल, ज़मीन और पर्यावरण पर जनजागरूकता लाना।

तेज़ रफ़्तार डिजिटल दौर में, “जोहार सगा न्यूज़” भरोसेमंद खबर सीधे आपके मोबाइल तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़”

देखिए अब YouTube में