अमेजन ने रिकॉल किए 2 लाख से ज्यादा पावर बैंक, यूज करना सेफ नहीं, 11 जगह लग चुकी आग…

Share

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने 2 लाख से ज्यादा पावर बैंक को रिकॉल किया है. यानी बेचे गए पावर बैंक वापस मंगवाए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पावर बैंक के कारण आगजनी, प्रोपर्टी को नुकसान और चोट लगने जैसी घटनाएं सामने के बाद इन्हें रिकॉल किया गया है. केवल अमेरिका के ग्राहकों को ये पावर बैंक वापस लौटाने होंगे. Inui BI-B41 नाम से बिकने वाला यह प्रोडक्ट केवल अमेजन अमेरिका की वेबसाइट पर अवेलेबल है और इसकी कीमत करीब 18 डॉलर (लगभग 1,600 भारतीय रुपये) है.

पावर बैंक के कारण आग लगने की 11 घटनाएं

अमेरिका के कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन ने पाया कि इस पावर बैंक के कारण आगजनी की 11 घटनाएं हो चुकी हैं. इस कारण लोगों को चोटें भी आई हैं और प्रोपर्टी का भी नुकसान हुआ है. कंज्यूमर अपने पावर बैंक के सीरियल नंबर की मदद से पता कर सकते हैं कि उनका पावर बैंक रिकॉल में शामिल है या नहीं. कंपनी ने 000G21, 000H21, 000I21 और 000L21 सीरियल नंबर वाले BI-B41 मॉडल को ही रिकॉल किया है. जिन ग्राहकों के पास यह मॉडल है, उन्हें तुरंत इसका यूज बंद करने, पावर बैंक को सूखी और ठंडी जगह पैक करके रखने की सलाह दी गई है. सेफ्टी कमीशन का कहना है कि इस पावर बैंक की लिथियम आयन बैटरी में आग लगने का ज्यादा खतरा है और इसे बाकी बैटरियों से अलग डिस्पोज करना होगा.

 

 

पावर बैंक में ये संकेत दिखने पर हो जाएं सावधान

  • अगर पावर बैंक में स्वेलिंग आ गई है तो इसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए.
  • अगर फोन या दूसरे डिवाइस चार्ज करते समय पावर बैंक ओवरहीट हो रहा है तो इसे बंद कर दें.
  • अगर पावर बैंक से बदबू आ रही है तो इसका यूज बंद कर दें.
  • अगर आपके पावर बैंक में क्रैक या कोई दूसरी खराबी नजर आ रही है तो भी इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें. ऐसी दिक्कतों के कारण इसका इस्तेमाल सुरक्षित नहीं रहता.

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार


विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते। विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं। हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

 

जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़

धमतरी ज़िले का उभरता डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल, जो शासन के नियमों का पालन करते हुए पानी, समाज और जनहित से जुड़े मुद्दों पर साफ-सुथरी पत्रकारिता करता है।

हमारा उद्देश्य है –

  1. जनता की रोज़ी-रोटी और जीवन से जुड़े सवाल शासन-प्रशासन तक पहुँचाना।
  2. सरकारी योजनाओं व नियमों की सटीक जानकारी गाँव-गाँव और शहर तक पहुँचाना।
  3. शिक्षा, रोजगार, खेती, निजीकरण, राजनीति और संस्कृति में बदलाव को उजागर करना।
  4. पानी, जंगल, ज़मीन और पर्यावरण पर जनजागरूकता लाना।

तेज़ रफ़्तार डिजिटल दौर में, “जोहार सगा न्यूज़” भरोसेमंद खबर सीधे आपके मोबाइल तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़”

देखिए अब YouTube में