Goa Nightclub: हिरासत में लिए गए लूथरा ब्रदर्स की थाईलैंड से सामने आई पहली तस्वीर, गोवा अग्निकांड के बाद हुए थे फरार…

Share

गोवा के लोकप्रिय नाइट क्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में लिया गया है. इससे जुड़ी पहली तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसमें वे लोग थाईलैंड पुलिस की हिरासत में दिखाई दे रहे है. उनके हाथ बंधे हुए हैं और पासपोर्ट लेकर खड़े हैं. खबरों के अनुसार इंटरपोल की तरफ से जारी ब्लू कॉर्नर नोटिस के बाद यह कार्रवाई हुई है. इससे पहले विदेश मंत्रालय ने दोनों के पासपोर्ट भी निलंबित कर दिए थे, जिससे मामले पर एक्शन और तेज हो गया.

ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिकाओं की सुनवाई बुधवार (10 दिसंबर 2025) को हुई, जिसमें लूथरा भाईयों की ओर से पेश हुए वकील ने अदालत में दावा किया कि उनके मुवक्किल भाग नहीं रहे थे. उन्होंने कहा कि दोनों केवल एक बिजनेस मीटिंग के लिए थाईलैंड गए थे. यह यात्रा किसी भी तरह जांच से बचने या कानून से भागने का प्रयास नहीं थी.

Goa Nightclub: हिरासत में लिए गए लूथरा ब्रदर्स की थाईलैंड से सामने आई पहली तस्वीर, गोवा अग्निकांड के बाद हुए थे फरार

Goa Nightclub: हिरासत में लिए गए लूथरा ब्रदर्स की थाईलैंड से सामने आई पहली तस्वीर, गोवा अग्निकांड के बाद हुए थे फरार

गोवा लाने के लिए प्रक्रिया तेज

थाईलैंड से हिरासत में लिए गए गोवा के चर्चित नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को लेकर अब भारत में प्रशासनिक हलचल और तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार, गोवा सरकार किसी भी समय हाई लेवल मीटिंग बुला सकती है, जिसमें राज्य के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे. यह बैठक लूथरा ब्रदर्स के डिपोर्टेशन और भारत लाए जाने के बाद की गिरफ्तारी रणनीति पर केंद्रित होगी.

नाइटक्लब के सह-मालिक का बयान

PTI के मुताबिक गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के सह-मालिकों में से एक अजय गुप्ता ने आग लगने की घटना के संबंध में बुधवार (10 दिसंबर 2025)  को दिल्ली अपराध शाखा के वसूली और  अपहरण रोधी प्रकोष्ठ में लाए जाने पर कहा कि वह केवल एक साझेदार’’ हैं. सूत्रों ने बताया कि गुप्ता 6 दिसंबर को उत्तरी गोवा के अरपोरा इलाके में हुई आगजनी के बाद से जांचकर्ताओं से बच रहा था. एक सूत्र ने बताया, ‘‘गोवा पुलिस की तरफ से गुप्ता को दिल्ली में पहली बार में तलाशने में नाकाम रहने के बाद उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था.

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार


विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते। विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं। हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

 

जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़

धमतरी ज़िले का उभरता डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल, जो शासन के नियमों का पालन करते हुए पानी, समाज और जनहित से जुड़े मुद्दों पर साफ-सुथरी पत्रकारिता करता है।

हमारा उद्देश्य है –

  1. जनता की रोज़ी-रोटी और जीवन से जुड़े सवाल शासन-प्रशासन तक पहुँचाना।
  2. सरकारी योजनाओं व नियमों की सटीक जानकारी गाँव-गाँव और शहर तक पहुँचाना।
  3. शिक्षा, रोजगार, खेती, निजीकरण, राजनीति और संस्कृति में बदलाव को उजागर करना।
  4. पानी, जंगल, ज़मीन और पर्यावरण पर जनजागरूकता लाना।

तेज़ रफ़्तार डिजिटल दौर में, “जोहार सगा न्यूज़” भरोसेमंद खबर सीधे आपके मोबाइल तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़”

देखिए अब YouTube में