एसपी धमतरी के निर्देश पर कुरूद पुलिस की त्वरित कार्रवाई…

Share

ग्राम सेमरा बी में रोहित नाग हत्याकांड – मुख्य आरोपी चंद्रशेखर साहू सहित तीन गिरफ्तार

धमतरी/ ग्राम सेमरा बी में 7 दिसंबर की रात तालाब किनारे हुई मारपीट में युवक रोहित कुमार नाग (23) की मौत के मामले में कुरूद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी चंद्रशेखर उर्फ जॉनी साहू और झन्नु ध्रुव सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में धारा 103(1), 3(5) बीएनएस व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

गाली-गलौज का विरोध करने पर बेरहमी से हमला

जानकारी के अनुसार, मृतक रोहित नाग ने तालाब किनारे हो रहे गाली-गलौज का विरोध किया था। इसी बात पर चंद्रशेखर साहू, झन्नु ध्रुव और उनके अन्य साथी भड़क गए। आरोपियों ने रोहित को पकड़कर हाथ-मुक्का, लोहे के पाइप और चाकू से बुरी तरह घायल कर दिया।
बीच-बचाव करने पहुँचे परिजनों को भी एयर पिस्टल दिखाकर धमकाया गया।

इलाज के दौरान मौत

गंभीर अवस्था में रोहित को किश्चन अस्पताल धमतरी लाया गया, जहां 8 दिसंबर की रात करीब 2 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा एवं पोस्टमार्टम के बाद प्रकरण दर्ज किया।

घटनास्थल से अहम साक्ष्य जब्त

कुरूद पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर वारदात से जुड़े सामान जब्त किए।
विवेचना के दौरान चंद्रशेखर साहू, झन्नु ध्रुव और एक विधि से संघर्षरत बालक से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया।
उनसे घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटर व अन्य सामान भी जप्त किया गया।
किशोर आरोपी की सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट तैयार कर उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।
अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

मुख्य आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए

कुरूद पुलिस ने मुख्य आरोपी चंद्रशेखर उर्फ जॉनी साहू और झन्नु ध्रुव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

आरोपियों के नाम

  1. चंद्रशेखर उर्फ जॉनी साहू, पिता टुकेश साहू, उम्र 25 वर्ष
    निवासी – दोनर, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी

  2. झन्नु ध्रुव, पिता नंद कुमार ध्रुव, उम्र 24 वर्ष
    निवासी – दोनर, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार


विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते। विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं। हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

 

जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़

धमतरी ज़िले का उभरता डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल, जो शासन के नियमों का पालन करते हुए पानी, समाज और जनहित से जुड़े मुद्दों पर साफ-सुथरी पत्रकारिता करता है।

हमारा उद्देश्य है –

  1. जनता की रोज़ी-रोटी और जीवन से जुड़े सवाल शासन-प्रशासन तक पहुँचाना।
  2. सरकारी योजनाओं व नियमों की सटीक जानकारी गाँव-गाँव और शहर तक पहुँचाना।
  3. शिक्षा, रोजगार, खेती, निजीकरण, राजनीति और संस्कृति में बदलाव को उजागर करना।
  4. पानी, जंगल, ज़मीन और पर्यावरण पर जनजागरूकता लाना।

तेज़ रफ़्तार डिजिटल दौर में, “जोहार सगा न्यूज़” भरोसेमंद खबर सीधे आपके मोबाइल तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़”

देखिए अब YouTube में