धमतरी में 10 जनवरी से अग्निवीर भर्ती रैली: तैयारियों का आर्मी अधिकारियों ने लिया जायजा…

Share

जिला प्रशासन दे रहा युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण; 9000 युवा होंगे शामिल

धमतरी/ जिले में 10 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली अग्निवीर सेना भर्ती रैली को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार को आर्मी के ब्रिगेडियर डीडीजी संजय शर्मा (जबलपुर) और कर्नल अरुण कालिया इंडोर स्टेडियम पहुंचे। अधिकारियों ने स्टेडियम और मैदान परिसर में की गई व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान रनिंग ट्रैक, ग्राउंड की स्थिति, पंजीयन स्थल, अस्थायी ठहराव, वाहनों की पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था और मेडिकल सुविधाओं को परखा गया। कर्नल कालिया ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ की मुख्य भर्ती रैली धमतरी में हो रही है, इसलिए व्यवस्थाओं को और मजबूत किया जा रहा है। निरीक्षण के समय एसडीएम पीयूष तिवारी भी मौजूद रहे।

28000 ने कराया था पंजीयन, 9000 क्वालिफाई

कर्नल ने बताया कि 28 हजार आवेदकों में से लिखित परीक्षा के बाद 9000 युवाओं का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए किया गया है। ये सभी राज्य के विभिन्न जिलों से हैं। 10 जनवरी से दौड़ समेत अन्य शारीरिक परीक्षण होंगे। इसके बाद मेडिकल और अंत में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

जिला प्रशासन चला रहा निःशुल्क प्रशिक्षण कैंप

स्थानीय युवाओं का चयन बढ़े इसके लिए जिला प्रशासन सभी विकासखंडों में निःशुल्क प्री-ट्रेनिंग कैंप आयोजित कर रहा है। इसमें रनिंग, शारीरिक दक्षता, ऊँची-लंबी कूद, मेडिकल फिटनेस और लिखित परीक्षा की तैयारी करवायी जा रही है। चयनित युवाओं के लिए विशेष कक्षाएँ भी चल रही हैं।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने युवाओं से अधिक संख्या में प्रशिक्षण का लाभ लेने और भर्ती रैली में भाग लेने की अपील की है।

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार


विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते। विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं। हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

 

जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़

धमतरी ज़िले का उभरता डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल, जो शासन के नियमों का पालन करते हुए पानी, समाज और जनहित से जुड़े मुद्दों पर साफ-सुथरी पत्रकारिता करता है।

हमारा उद्देश्य है –

  1. जनता की रोज़ी-रोटी और जीवन से जुड़े सवाल शासन-प्रशासन तक पहुँचाना।
  2. सरकारी योजनाओं व नियमों की सटीक जानकारी गाँव-गाँव और शहर तक पहुँचाना।
  3. शिक्षा, रोजगार, खेती, निजीकरण, राजनीति और संस्कृति में बदलाव को उजागर करना।
  4. पानी, जंगल, ज़मीन और पर्यावरण पर जनजागरूकता लाना।

तेज़ रफ़्तार डिजिटल दौर में, “जोहार सगा न्यूज़” भरोसेमंद खबर सीधे आपके मोबाइल तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़”

देखिए अब YouTube में