हरियाणा के गुरुग्राम से एक बड़ी ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक SUV कार ड्राइवर ने नशे में धुत सड़क पर लेटे एक व्यक्ति के ऊपर कार चढ़ा दी. हादसा इतना खतरनाक था कि, जिसने भी इसका वीडियो देखा उसकी सांसे थम गई, लेकिन हादसे के बाद भी व्यक्ति बाल-बाल बच गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग कार ड्राइवर की कड़ी निंदा कर रहे हैं.
देखें हादसे का भयावह वीडियो
बता दें कि ये घटना भूतेश्वर मंदिर के पास एक सड़क पर हुई. वीडियो में देखा गया है कि नशे की हालत में व्यक्ति बेफिक्र होकर लेटा हुआ था. आसपास के लोग उसे बड़ी हैरानी से देख रहे होते हैं, लेकिन तभी अचानक से कार ड्राइवर उसके ऊपर कार चढ़ा देता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.
बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने उसे पहले सड़क से उठाने की कोशिश की थी, लेकिन व्यक्ति इतने नशे में था कि वो सड़क पर ही लेटा रहा और अचानक हादसे का शिकार हो गया. वहां मौजूद राहगीरों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया है.
लोगों ने ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
हादसे में व्यक्ति को गंभीर चोटें लगी हैं, लेकिन उसकी जान बच गई. हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो जाता है. स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को बाद में सड़क के कोने पर लिटा दिया और पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई. पुलिस वीडियो की मदद से कार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने कार ड्राइवर पर गुस्सा जाहिर किया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है.