धमतरी/ सिटी कोतवाली एसपी धमतरी के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सिटी कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोरिद नगर स्थित शांति घाट के पास जुआ खेलते तीन जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनसे ₹90,400 मूल्य की सामग्री जब्त की गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शांति घाट के पास बिजली के खंभे के नीचे कुछ लोग ताश के पत्तों (काट-पत्ती) से रुपए-पैसे का जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
-
गोपाल साहू, उम्र 27 वर्ष, निवासी मराठापारा, थाना सिटी कोतवाली, धमतरी
-
गजेन्द्र माहू, उम्र 40 वर्ष, निवासी सांकरा, थाना अर्जुनी, धमतरी
-
धमेन्द्र साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी लिमतरा, थाना अर्जुनी, धमतरी
जप्त सामग्री:
नकद राशि – ₹15,400/-
एक पुरानी मारुति वेगनआर कार – अनुमानित कीमत ₹75,000/-
52 पत्ती ताश
कुल जप्त सामग्री का मूल्य: ₹90,400/-
कानूनी कार्रवाई:
पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 202/25 के तहत
➡ धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम
➡ एवं धारा 170, 126, 135(3) BNS (भारतीय न्याय संहिता)
के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया।
धमतरी पुलिस का संदेश:
✔ जिले में जुआ, सट्टा, नशा व अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी है।
✔ आम जनता से अपील है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।