कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपने विवादित बयानों पर सफाई दी है. एबीपी न्यूज़ के सवालों का जवाब देते हुए अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि मुंह मारना गांव की भाषा है. मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि मैंने लड़का और लड़की दोनों के लिए कहा था. जो लड़की कई पुरुषों के साथ रही वह पतिव्रता नहीं है. उन्होंने कहा कि व्यभिचारी लोग चरित्रवान नहीं होते. वह मुंह मारते हैं. पुरुष और स्त्री, दोनों चरित्रवान हों.
अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि पुरुष हों या स्त्री, उनको व्यभिचार नहीं करना चाहिए. पराई स्त्री या पराए पुरुष की ओर नहीं देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने वही बात कही जो शास्त्रों में लिखी है. मैंने अपने मन से कुछ नहीं कहा.
अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि लड़की चरित्रवान रहेगी तभी खुश होगी. लिव इन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लड़का और लड़की अगर एक साथ रह रहे हैं, तो उन्हें साथ शादी करनी चाहिए.