कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा महिलाओं पर दिए विवादित बयानों को लेकर घिरे हुए. पूरे विवाद पर जब एबीपी न्यूज की महिला रिपोर्टर ने जब उसने बात करने की कोशिश तो उनके समर्थकों ने एबीपी की टीम पर ही हमला कर दिया. उनके भक्तों ने महिला रिपोर्टर के बाल खीचें और धक्का-मुक्की करने की कोशिश की.
अनिरुद्धाचार्य के बयानों को लेकर महिलाओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. इस बीच बुधवार रात को जब अनिरुद्धाचार्य अमेरिका से दिल्ली लौटे तो इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एबीपी संवाददाता अजातिका सिंह ने उनके विवादित बयानों को लेकर सवाल पूछा. जिसके बाद उनके समर्थक भड़क गए.
रिपोर्टर के सवालों पर अनिरुद्धाचार्य ने तो चुप्पी साध ली और वो चुपचाप मुस्कुराकर वहां से निकलने लगे लेकिन, समर्थकों ने उनके सामने ही अजातिका सिंह से बदसलूकी शुरू कर दी. भक्तों के नाम पर खड़े गुंडों ने उनके बाल खींचे और धक्का मारा. हद तो तब हो गई जब एक शख्स ने उन्हें जूते से मारने की भी कोशिश की. हैरानी की बात है कि ये सब कैमरे के सामने हुआ.
एबीपी रिपोर्टर ने जब अनिरुद्धाचार्य से उनके समर्थकों द्वारा की जा रही बदसलूकी के बारे में बताया तो भी उन्होंने कुछ नहीं कहा. जिसके बाद उनके भक्तों का हौसला और बढ़ गया. जिसके बाद वो और बदतमीजी पर उतर आए. इस बीच एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के सुरक्षा बलों ने बीच बचाव किया. जिसके बाद मामला शांत हो पाया.
महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का मामला
बता दें कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और लड़कियों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि 14 वर्ष की उम्र में लड़कियों की शादी हो जाती थी, वो परिवार में घुल मिल जाती थीं लेकिन अब लड़कियां लाते हैं 25 साल की जो 4 जगह मुंह मार के आती हैं.
उनके इस बयान को लेकर तमाम महिला संगठनों में नाराजगी देखने को मिल रही है. जिसके बाद मथुरा में महिला अधिवक्ताओं ने इस मामले में एसीजेएम प्रथम की अदालत में उनके खिलाफ वाद दाखिल कर दिया है. अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मथुरा के साधु संतों में भी खासी नाराजगी देखने को मिल रही है.
वृंदावन में आज संत समाज की बैठक
आज वृंदावन में संत समाज ने इस मामले में पर दोपहर एक बजे एक महापंचायत भी बुलाई हैं जिसमें अनिरुद्धाचार्य को लेक कोई बड़ा फैसला हो सकता है. श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी बाबा ने कहा कि उन्हें ब्रज की भूमि पर रहने का कोई हक नहीं है. अनिरुद्धाचार्य ने माता सीता और राधा रानी को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.