उतर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के कोतवाली सिटी क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव में बुधवार शाम एक ANM महिला की घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. सूचना पर क्षेत्राधिकारी (सीओ सिटी) राजू कुमार साव भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं.
सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध युवक घर में प्रवेश करता दिखाई दे रहा है. फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की प्राथमिक पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द इस मामले का पूरी तरह खुलासा कर दिया जाएगा.
वहीं दूसरी ओर, गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. कई ग्रामीण इस हत्या को प्रदेश भर में फैल रही चोरों की अफवाहों से जोड़कर देख रहे हैं. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि हो सकता है किसी चोर ने ही इस वारदात को अंजाम दिया हो. इसी शक में ग्रामीणों ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर एक अज्ञात युवक को पकड़ लिया और उसे चोर समझकर जमकर पीट डाला.
पुलिस ने की अफवाहों से बचने की अपील
इस पूरे मामले पर पुलिस ने साफ कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. किसी भी निर्दोष के साथ ऐसा व्यवहार न हो, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो. सीओ सिटी ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही इस गंभीर अपराध का खुलासा कर दिया जाएगा.