उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिये पूरे देश का ध्यान खींचा है. इस घटना में एक चलती एंबुलेंस से स्ट्रेचर समेत एक युवक के शव को सड़क पर फेंक दिया गया, जिसके बाद एंबुलेंस मौके से फरार हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने आक्रोश जताते हुए सड़क पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मृतक युवक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हुई

पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू
लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि एंबुलेंस में सवार एक व्यक्ति, जो गेट पर लटका हुआ था. उसने स्ट्रेचर समेत शव को चलती गाड़ी से सड़क पर फेंक दिया. इसके बाद एंबुलेंस तेजी से मौके से फरार हो गई. इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा गया कि शव को सड़क पर फेंका जा रहा है, जिसके बाद परिजनों में गुस्सा और आक्रोश फैल गया.
शव को सड़क पर फेंके जाने की घटना के बाद मृतक के परिजनों ने गोंडा में सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए गोंडा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने वायरल वीडियो और परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की और इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.