स्ती में हंसराज इंटर कॉलेज के शिक्षक से मारपीट, बच्चों को पढ़ाने से रोका, जानें- क्या है मामला?…

Share

शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में जब गुंडागर्दी हो और छात्रों का भविष्य दांव पर लग जाए, तो यह हमारे समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन जाता है. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से ऐसी ही एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. गणेशपुर नगर पंचायत के हंसराज इंटर कॉलेज में शिक्षकों के बीच आपसी विवाद ने अब छात्रों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है. यहां एक शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहा है, तभी दबंग आकर उससे मारपीट करने लगता है.

दरअसल, यह मामला इकोनॉमी विषय के टीचर राजेश चौधरी और स्कूल मैनेजमेंट के बीच चल रहे एक पुराने विवाद से शुरू हुआ. यह विवाद तब और बढ़ गया जब दबंगों ने बीच क्लास में घुसकर शिक्षक राजेश चौधरी के साथ बदसलूकी और हाथापाई की.

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल के चपरासी चंद्रशेखर, बाबू रघुवीर और सुनील शिक्षक से मारपीट करते हुए देखे जा रहे हैं. इस विवाद का खामियाजा यहां पढ़ने आने वाले छात्रों पर भुगतना पड़ रहा है. स्कूल मैनेजमेंट ने उन सभी छात्रों को स्कूल से निकाल दिया है, जिन्होंने इकोनॉमी विषय लिया था.

‘छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहा मैनेजमेंट’

पीड़ित शिक्षक राजेश चौधरी का आरोप है कि मैनेजमेंट जानबूझकर उन छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहा है, जो पढ़ना चाहते हैं. शिक्षक ने बताया कि बच्चों से अधिक फीस ली जा रही है ताकि कोई बच्चा अर्थशास्त्र के विषय में एडमिशन न ले सके. इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट की गई, कॉलेज के पूर्व प्रबंधक के इशारे पर लगातार उन्हें परेशान किया जा रहा है.

पीड़ित शिक्षक ने कहा, कॉलेज की मनसा है कि कोई भी बच्चा उनके द्वारा पढ़ाए जा रहे विषय में एडमिशन न ले और उन्हें हटा दिया जाए. पूर्व प्रबंधक रण बहादुर सिंह पर आरोप लगाते हुए शिक्षक राजेश ने कहा कि एक साजिश के तहत उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.

प्रिंसिपल ने आरोपों से झाड़ा पल्ला

वहीं, इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल देवेंद्र ने आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, पीड़ित शिक्षक ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है. जिलाधिकारी (DM) और जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को भी पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

‘इगो की लड़ाई में बच्चों को नहीं पिसने दिया जाएगा’

जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला ने बताया कि इगो की लड़ाई में बच्चों को नहीं पीसने दिया जाएगा, जो भी बच्चे अर्थशास्त्र पढ़ना चाहते है उन्हें कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. साथ ही यह भी कहा कि आगामी 12 तारीख को कॉलेज में कोई बच्चा आकर इकोनॉमी में एडमिशन ले सकता है, इसके लिए उन्होंने पुलिस और प्रिंसिपल को पत्र जारी कर दिया है. स्कूल में पढ़ाते वक्त शिक्षक के साथ बदसलूकी करने की भी जांच करवाई जा रही है.

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

  • All Post
  • एजुकेशन
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार

विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते।
विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं।
हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

हमर जोहार - सच्चा खबर के संग

“जोहार सगा न्यूज़” धमतरी जिला के एक झन झन बढ़त डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल आय, जऊन शासन के नियम-कायदा के पूरा पालन करत हे अउ पानी, समाज, अउ जनहित के सरोकार ला लेके साफ-सुथर पत्रकारिता के राह म अपन किरदार निभावत हे।

आज के डिजिटल जमाना म, जब मोबाइल सबले तेज सूचना के साधन बन गे हवय, हमन परंपरागत अखबार से आगू निकल के एक झिन ऐसे पोर्टल बनाय हवन, जऊन हर वर्ग, हर इलाका अउ हर मुद्दा म सही, भरोसेमंद अउ पक्का खबर जनता तक पहुंचावत हे।

हमर उद्देश्य ए रहिस—

जनता के रोजी-रोटी अउ जिनगी के जुड़ई समस्या ला शासन-प्रशासन तक पहुंचाना।

सरकार के योजना अउ नियम-कायदा के सही जानकारी गाँव-गंवई, किसान, नौजवान अउ सहर म रहई जनता तक पहुंचाना।

निजीकरण, पढ़ई-लिखई, इलाज, रोजगार, खेती-किसानी, राजनीति अउ संस्कृति म होवत बदलाव ला उजागर करना।

पानी, जंगल, जमीन अउ पर्यावरण से जुड़ई बात म जन-जागरूकता लाना।

हमन मानथन कि आज के भाग-दौड़ वाली जिनगी म मनखे ल समय तो कम मिलथे, फेर भरोसेमंद खबर के जरूरत अउ घलो बढ़ गे हवय। एही से “जोहार सगा न्यूज़” ये ठान लिस हे कि डिजिटल साधन के सही उपयोग करके हर जरूरी जानकारी सीधा मोबाइल म भेजे जाही।

आप मन के आशीर्वाद, स्नेह अउ सहयोग ले हमन ए सच्चा अउ समाजहित के पत्रकारिता ला अउ मजबूत करबो।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता के आवाज़”

देखिए अब YouTube में