धमतरी | सावन के अंतिम सोमवार को बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। शाम 7:30 बजे जैसे ही महादेव का दरबार सजा, पूरा मंदिर परिसर “हर हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा। रुद्राभिषेक और महाआरती के दिव्य आयोजन में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया।
भक्तों ने श्रद्धाभाव से जल चढ़ाया और प्रसादी वितरण के साथ-साथ शिव महापुराण कथाओं का श्रवण भी किया। मंदिर के चारों ओर धार्मिक वातावरण और भक्ति की तरंगों ने पूरे धमतरी को शिवमय बना दिया। प्रत्येक सोमवार को शाम 7:30 बजे महादेव की महा आरती और रुद्राभिषेक का आयोजन होता है, जिसमें धमतरी और आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। भक्तों का विश्वास — “एक लोटा जल, हर समस्या का हल!