धमतरी/ जिले में नशा उन्मूलन के खिलाफ धमतरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के दिशा-निर्देशन में विगत मई, जून एवं जुलाई 2025 के दौरान नारकोटिक्स एवं आबकारी एक्ट के तहत कुल 57 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
नारकोटिक्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही:
-
दर्ज प्रकरण: 06
-
गिरफ्तार आरोपी: 11
-
जब्त मादक पदार्थ:
-
गांजा – 20 किलो 255 ग्राम (कीमत ₹2,16,000)
-
टेबलेट/कैप्सूल – 235 नग (कीमत ₹5,073.30), बिक्री रकम ₹1,400
-
हेरोइन – 0.9 ग्राम (कीमत ₹10,000), बिक्री रकम ₹7,200
-
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सतत अभियान से जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में कमी आई है, और नशे की जड़ें कमजोर हुई हैं।
आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही:
-
दर्ज प्रकरण: 51
-
गिरफ्तार आरोपी: 57
-
जब्त अवैध शराब: 295.5 लीटर देशी/विदेशी मदिरा
-
कुल अनुमानित कीमत: ₹1,25,675
धमतरी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार सघन अभियान चलाए जा रहे हैं।
पुलिस की अपील:
धमतरी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि नशे के विरुद्ध इस मुहिम में साथ दें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या डायल 100/112 पर दें।
“नशा मुक्त धमतरी – सुरक्षित धमतरी” की ओर एक और सशक्त कदम।